1st सैलरी से खुद को दें गिफ्ट, खरीदें 15 हजार के अंदर ये Gold Rings !
Hindi

1st सैलरी से खुद को दें गिफ्ट, खरीदें 15 हजार के अंदर ये Gold Rings !

गोल्ड रिंग डिजाइन
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

पढ़ाई से लेकर जॉब तक का सफर बहुत खास होता है। आपकी भी नई जॉब लगी है तो क्यों न फर्स्ट सैलरी से खुद को कुछ तोहफा दिया जाए। यहां तक 15000 के अंदर मिलने वाली गोल्ड रिंग डिजाइन।

Image credits: instagram- tedandmagjewelry
गोल्ड रिंग लेडीज
Hindi

गोल्ड रिंग लेडीज

15000 के अंदर ऐसी नग वाली गोल्ड रिंग मिल जाएगी। जिसे आप ऑफिस से लेकर डेलीवियर में पहन सकती हैं। आजकल ऐसी मॉर्डन सोने की अगूठी लड़कियों को खूब पसंद आ रही है। 

Image credits: instagram- tedandmagjewelry
गोल्ड रिंग फॉर वुमेन
Hindi

गोल्ड रिंग फॉर वुमेन

एस्थेटिक का ट्रेंड है। आप भी डबल चेन पर ऐसी गोल्ड रिंग खरीदें। ये 3-4 ग्राम में बनकर आराम से तैयार हो जाएगी। जिसे पहन आप मॉर्डन डीवा से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। 

Image credits: instagram- tedandmagjewelry
Hindi

फ्लोरल गोल्ड रिंग

कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक फ्लोरल वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी कुछ यूनिक चाहती हैं तो फ्लोरल वर्क संग गोल्ड रिंग खरीदें। सुनार की दुकान पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram- tedandmagjewelry
Hindi

सिंपल सोने की अंगूठी

नग से लेकर डबल लेयर तक हर कोई अंगूठी पहनता है लेकिन आप कुछ सोबर ट्राई करते हुए सोबर गोल्ड रिंग चुनें। ये ऑफिस से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स सभी पर प्यारी लगेगी। 

Image credits: instagram- tedandmagjewelry
Hindi

गोल्ड छल्ला

5 ग्राम के अंदर आप इस तरह का गोल्ड छल्ला बनवा सकती है। ये मिनिमल और सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है। आप ऑनलाइन ज्वेलरी शॉप या फिर जोहरी के यहां इसकी ढेरों वैरायटी देख सकती हैं। 

Image credits: instagram- tedandmagjewelry
Hindi

हार्टशेप गोल्ड रिंग

हार्टशेप गोल्ड रिंग सदाबहार है। कुछ डिफरेंट लेकिन लवी-डवी चाहिए ऐसी डिजाइन चुनें। ये यंग गर्ल्स के हाथों की शोभा बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखती है। 

Image credits: instagram- tedandmagjewelry

तेज पैर की थिरकन में भी नहीं छटक कर गिरेगी घुंगरू पायल, चुनें 5 मजबूत डिजाइन

महंगे गोल्ड का क्या रोना! Starfish इयररिंग्स से पाएं शाही लुक, देखें 8 डिजाइंस

हॉस्टल से बिटिया आए घर, तो गिफ्ट में दें ये चांदी की चेन पायल

12K में लगें टिप-टॉप! Gold Hoop Earrings के पहनें ट्रेंडी ऑप्शन