अगर आप अपनी बिटिया के लिए पायल की तलाश कर रही हैं और उसे कुछ ट्रेंडी देना चाहती हैं, तो इस तरह की चेन डिजाइन पायल दे सकती हैं। जिसमें एक मीनाकारी वर्क किया हुआ ब्रोच लगा है।
रूबी स्टोन में छोटा सा ब्रोच लगा हुआ एंकलेट भी आप बिटिया के लिए चुन सकती हैं। जिसमें पीछे चेन डिजाइन दी हुई है और एडजेस्टेबल पैटर्न है।
बिटिया जब हॉस्टल से घर आएं और आप उसे कुछ गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं, तो इस तरह की इविल आई+बीड्स लगी हुई चेन पायल दे सकते हैं। जिसमें पीछे थोड़े से घुंघरू भी दिए हैं।
बिटिया के पैरों को एलिगेंट और सोबर लुक देने के लिए आप इस तरह की प्लेन चेन पायल भी चुन सकते हैं। जिसमें फ्रंट में भी चेन दी हुई है और आगे टो रिंग है।
चांदी की पायल में गोल्ड प्लेटिंग भी काफी ट्रेंड में रहती है। आप अपनी बिटिया के लिए इस तरह की कड़ी वाली गोल्ड प्लेटेड चेन पायल भी चुन सकते हैं।
बिटिया के पैरों को एकदम खूबसूरत सा लुक देने के लिए आप इस तरह के चांदी के बीड्स वाली प्लेन चेन पायल भी दे सकती हैं। इससे फ्रंट लुक हैवी मिलेगा और यह लाइट वेट भी रहेगी।
प्लेन चांदी की चेन में इस तरह से दो बीड्स चलवा कर आप बीच में रूबी का ड्रॉपलेट डिजाइन का पेंडेंट डलवा कर भी खूबसूरत सा एंकलेट बिटिया के लिए बनवा सकती हैं।