हॉस्टल से बिटिया आए घर, तो गिफ्ट में दें ये चांदी की चेन पायल
jewellery Apr 04 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
चेन डिजाइन पायल की लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप अपनी बिटिया के लिए पायल की तलाश कर रही हैं और उसे कुछ ट्रेंडी देना चाहती हैं, तो इस तरह की चेन डिजाइन पायल दे सकती हैं। जिसमें एक मीनाकारी वर्क किया हुआ ब्रोच लगा है।
Image credits: Instagram@silverpointrtm
Hindi
रूबी स्टोन चेन पायल
रूबी स्टोन में छोटा सा ब्रोच लगा हुआ एंकलेट भी आप बिटिया के लिए चुन सकती हैं। जिसमें पीछे चेन डिजाइन दी हुई है और एडजेस्टेबल पैटर्न है।
Image credits: Instagram@silverpointrtm
Hindi
इविल आई चेन पायल
बिटिया जब हॉस्टल से घर आएं और आप उसे कुछ गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं, तो इस तरह की इविल आई+बीड्स लगी हुई चेन पायल दे सकते हैं। जिसमें पीछे थोड़े से घुंघरू भी दिए हैं।
Image credits: Instagram@dksilver.in
Hindi
प्लेन चेन पायल डिजाइन
बिटिया के पैरों को एलिगेंट और सोबर लुक देने के लिए आप इस तरह की प्लेन चेन पायल भी चुन सकते हैं। जिसमें फ्रंट में भी चेन दी हुई है और आगे टो रिंग है।
Image credits: Gemini
Hindi
गोल्ड प्लेटेड चेन पायल
चांदी की पायल में गोल्ड प्लेटिंग भी काफी ट्रेंड में रहती है। आप अपनी बिटिया के लिए इस तरह की कड़ी वाली गोल्ड प्लेटेड चेन पायल भी चुन सकते हैं।
Image credits: Chat GPT
Hindi
बीड्स चेन पायल
बिटिया के पैरों को एकदम खूबसूरत सा लुक देने के लिए आप इस तरह के चांदी के बीड्स वाली प्लेन चेन पायल भी दे सकती हैं। इससे फ्रंट लुक हैवी मिलेगा और यह लाइट वेट भी रहेगी।
Image credits: Instagram@dksilver.in
Hindi
ड्रॉपलेट रूबी स्टोन चेन पायल
प्लेन चांदी की चेन में इस तरह से दो बीड्स चलवा कर आप बीच में रूबी का ड्रॉपलेट डिजाइन का पेंडेंट डलवा कर भी खूबसूरत सा एंकलेट बिटिया के लिए बनवा सकती हैं।