हॉस्टल से बिटिया आए घर, तो गिफ्ट में दें ये चांदी की चेन पायल
Hindi

हॉस्टल से बिटिया आए घर, तो गिफ्ट में दें ये चांदी की चेन पायल

चेन डिजाइन पायल की लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

चेन डिजाइन पायल की लेटेस्ट डिजाइन

अगर आप अपनी बिटिया के लिए पायल की तलाश कर रही हैं और उसे कुछ ट्रेंडी देना चाहती हैं, तो इस तरह की चेन डिजाइन पायल दे सकती हैं। जिसमें एक मीनाकारी वर्क किया हुआ ब्रोच लगा है।

Image credits: Instagram@silverpointrtm
रूबी स्टोन चेन पायल
Hindi

रूबी स्टोन चेन पायल

रूबी स्टोन में छोटा सा ब्रोच लगा हुआ एंकलेट भी आप बिटिया के लिए चुन सकती हैं। जिसमें पीछे चेन डिजाइन दी हुई है और एडजेस्टेबल पैटर्न है।

Image credits: Instagram@silverpointrtm
इविल आई चेन पायल
Hindi

इविल आई चेन पायल

बिटिया जब हॉस्टल से घर आएं और आप उसे कुछ गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं, तो इस तरह की इविल आई+बीड्स लगी हुई चेन पायल दे सकते हैं। जिसमें पीछे थोड़े से घुंघरू भी दिए हैं।

Image credits: Instagram@dksilver.in
Hindi

प्लेन चेन पायल डिजाइन

बिटिया के पैरों को एलिगेंट और सोबर लुक देने के लिए आप इस तरह की प्लेन चेन पायल भी चुन सकते हैं। जिसमें फ्रंट में भी चेन दी हुई है और आगे टो रिंग है।

Image credits: Gemini
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चेन पायल

चांदी की पायल में गोल्ड प्लेटिंग भी काफी ट्रेंड में रहती है। आप अपनी बिटिया के लिए इस तरह की कड़ी वाली गोल्ड प्लेटेड चेन पायल भी चुन सकते हैं।

Image credits: Chat GPT
Hindi

बीड्स चेन पायल

बिटिया के पैरों को एकदम खूबसूरत सा लुक देने के लिए आप इस तरह के चांदी के बीड्स वाली प्लेन चेन पायल भी दे सकती हैं। इससे फ्रंट लुक हैवी मिलेगा और यह लाइट वेट भी रहेगी।

Image credits: Instagram@dksilver.in
Hindi

ड्रॉपलेट रूबी स्टोन चेन पायल

प्लेन चांदी की चेन में इस तरह से दो बीड्स चलवा कर आप बीच में रूबी का ड्रॉपलेट डिजाइन का पेंडेंट डलवा कर भी खूबसूरत सा एंकलेट बिटिया के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

12K में लगें टिप-टॉप! Gold Hoop Earrings के पहनें ट्रेंडी ऑप्शन

हर पीढ़ी की बनेगी पसंद! पहनें मजबूत वाटी Gold Mangalsutra

दिल से पहुंचेगी दिल की बात, बीवी के जन्मदिन पर गिफ्ट करें 14kt गोल्ड हार्ट पेंडेंट

वाइफ को गिफ्ट करें चांदी के गहने, चंद दिनों में हो जाएंगे अमीर!