12K में लगें टिप-टॉप! Gold Hoop Earrings के पहनें ट्रेंडी ऑप्शन
Hindi

12K में लगें टिप-टॉप! Gold Hoop Earrings के पहनें ट्रेंडी ऑप्शन

कट वर्क प्लेन हूप्स डिजाइन
Hindi

कट वर्क प्लेन हूप्स डिजाइन

प्लेन के बजाय आप ऐसे कट वर्क प्लेन हूप्स डिजाइन वाले इयररिंग्स चुनें। ऐसे हूप्स में आपको किनारों तक सिर्फ और सिर्फ गोल्ड का वर्क मिलेगा। जो पहनने पर क्लासिक लगेंगे।

Image credits: Pinterest
नग वर्क ट्रेंडी हूप्स इयररिंग्स
Hindi

नग वर्क ट्रेंडी हूप्स इयररिंग्स

मॉर्डन गर्ल्स हूप्स की डिफरेंट स्टाइल कैरी कर लाइमलाइट लूट सकती हैं। इस तरह के फैंली नग वर्क इयररिंग्स पहनने पर आपकी सिंपल छवि भी बदल जाएगी।

Image credits: Pinterest
बारीक वर्क हूप्स इयररिंग्स
Hindi

बारीक वर्क हूप्स इयररिंग्स

अगर आप ऑफिस वियर के लिए कुछ डिफरेंट लेकिन सोबर स्टाइल के हूप्स तलाश कर रही है तो बारीक वर्क हूप्स इयररिंग्स क्लासी लगेंगे। इन्हें सूट के साथ ही ड्रेस में पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी लीफ स्टाइल हूप्स डिजाइन

प्लेन राउंड हूप्स में कुछ अलग चाहती हैं तो ऐसे फैंसी लीफ स्टाइल हूप्स डिजाइन चुनें। नग वाले हूप्स खूब चलन में भी हैं। आपको इसमें बटरफ्लाई, स्टार आदि के डिजाइन भी मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

इन्फिनिटी स्टाइल ट्रेंडी गोल्ड इयररिंग्स

ट्रेंडी गोल्ड इयररिंग्स खरीदने का मन है तो कभी भी प्लेन इयररिंग्स ना खरीदें। इसमें आपको अमेरिकन डायमंड के साथ भी कई यूनिक डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

यू शेप गोल्ड हूप्स

अगर आप यू शेप में गोल्ड के हूप्स खरीद रहे हैं तो उसमें कट डिजाइन चूज करें। ऐसे हूप्स लुक में काफी हैवी लगते हैं और हर किसी पर फबते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग्स

पतली डिजाइन में आप ऐसे मोती वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग्स खरीदें। ये ऑफिस वियर के साथ भी परफेक्ट लगेंगे और डैली वियर के लिए भी बेस्ट हैं।

Image credits: Pinterest

हर पीढ़ी की बनेगी पसंद! पहनें मजबूत वाटी Gold Mangalsutra

दिल से पहुंचेगी दिल की बात, बीवी के जन्मदिन पर गिफ्ट करें 14kt गोल्ड हार्ट पेंडेंट

वाइफ को गिफ्ट करें चांदी के गहने, चंद दिनों में हो जाएंगे अमीर!

सुहाग+सुंदरता+ नजरबट्टू तीनों मिलेगा एक में, पहनें Black Moti Payal