प्लेन के बजाय आप ऐसे कट वर्क प्लेन हूप्स डिजाइन वाले इयररिंग्स चुनें। ऐसे हूप्स में आपको किनारों तक सिर्फ और सिर्फ गोल्ड का वर्क मिलेगा। जो पहनने पर क्लासिक लगेंगे।
मॉर्डन गर्ल्स हूप्स की डिफरेंट स्टाइल कैरी कर लाइमलाइट लूट सकती हैं। इस तरह के फैंली नग वर्क इयररिंग्स पहनने पर आपकी सिंपल छवि भी बदल जाएगी।
अगर आप ऑफिस वियर के लिए कुछ डिफरेंट लेकिन सोबर स्टाइल के हूप्स तलाश कर रही है तो बारीक वर्क हूप्स इयररिंग्स क्लासी लगेंगे। इन्हें सूट के साथ ही ड्रेस में पहना जा सकता है।
प्लेन राउंड हूप्स में कुछ अलग चाहती हैं तो ऐसे फैंसी लीफ स्टाइल हूप्स डिजाइन चुनें। नग वाले हूप्स खूब चलन में भी हैं। आपको इसमें बटरफ्लाई, स्टार आदि के डिजाइन भी मिल जाएंगे।
ट्रेंडी गोल्ड इयररिंग्स खरीदने का मन है तो कभी भी प्लेन इयररिंग्स ना खरीदें। इसमें आपको अमेरिकन डायमंड के साथ भी कई यूनिक डिजाइन मिल जाएंगे।
अगर आप यू शेप में गोल्ड के हूप्स खरीद रहे हैं तो उसमें कट डिजाइन चूज करें। ऐसे हूप्स लुक में काफी हैवी लगते हैं और हर किसी पर फबते हैं।
पतली डिजाइन में आप ऐसे मोती वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग्स खरीदें। ये ऑफिस वियर के साथ भी परफेक्ट लगेंगे और डैली वियर के लिए भी बेस्ट हैं।