Hindi

सुहाग+सुंदरता+ नजरबट्टू तीनों मिलेगा एक में, पहनें Black Moti Payal

Hindi

एलिफेंट क्राफ्टेड पायल

काले मोतियों में चांदी के छोटे-छोटे एलिफेंट क्राफ्ट किए हुए पायल की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और एलिगेंट है, जिसके बीच बीच में चांदी की मोती पायल की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एविल आई पायल

नजरिया पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस एक पायल में छोटे-छोटे एविल आई हैं, जो आपके पांव को सुंदर बनाने के अलवा आपको बुरी नजर से बचाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई क्राफ्टेड पायल

पायल के इस प्यारी डिजाइन में छोटे-छोटे बटरफ्लाई क्राफ्ट किए हुए हैं, साथ ही इसमें मिनिमल सिल्वर फूल भी है, जो पायल की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल ब्लैक मोती पायल

ऑफिस वियर के लिए ये ट्रेंडी पायल काफी स्टाइलिश और क्लासी है। ब्लैक मोती से बनी इस पायल में एक फ्लोरल है, जो पायल को स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन ब्लैक मोती पायल

गोल्डन चेन वाले इस खूबसूरत पायल में बीच-बीच में काले मोती का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल फ्लावर पायल डिजाइन

पायल की ये ट्रेंडी डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश और एलिगेंट है, बल्कि ये पहनने में कंफर्टेबल भी है। मिनिमल पायल के इस डिजाइन में छोटे-छोटे सिल्वर फ्लावर भी है, जो क्यूट लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest

न गिरने की टेंशन न टूटने की, लाडो को पहनें 6 मजबूत Bell Kada Payal

पुरानी Gold Chain को दें न्यू चार्म ! पहनें ट्रेंडी Locket Designs

नवरात्रि पर लाडो को तोहफा! सोने की बाली नहीं दें Gold Huggie Earrings

स्वैग से करें भाभी का स्वागत ! मुंह दिखाई पर दें 3 ग्राम Gold Earrings