नवरात्रि पर लाडो को तोहफा! सोने की बाली नहीं दें Gold Huggie Earrings
Hindi

नवरात्रि पर लाडो को तोहफा! सोने की बाली नहीं दें Gold Huggie Earrings

कानों में गोल्ड हगी इयररिंग्स
Hindi

कानों में गोल्ड हगी इयररिंग्स

नवरात्रि पर बेटी का जन्मदिन है तो क्यों न इस बार उसे कुछ खास दिया जाए। आप लाडो का फ्यूचर सिक्योर करते हुए गोल्ड हगी इयररिंग्स गिफ्ट करें जो भविष्य संग फैशन भी बरकरार रखेंगे।

Image credits: instagram- bannerjewellery
ओवल शेप गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

ओवल शेप गोल्ड इयररिंग्स

बिटिया कॉलेज में है तो ओवल शेप हगी इयररिंग्स गिफ्ट करें। ये हर ड्रेस संग प्यारे लगते हैं। आप 5-6ग्राम में इसे तैयार करा सकती हैं। ये एडजेस्टबल-नॉन एडजेस्टबल दोनों पैटर्न पर आते है।

Image credits: instagram- bannerjewellery
जालीदार गोल्ड हगी इयररिंग्स
Hindi

जालीदार गोल्ड हगी इयररिंग्स

गोल्ड+ नग पर तैयार ये जालीदार गोल्ड हगी इयररिंग्स कमाल लग रही है। बजट में हल्का लेकिन दिखने में भड़कीला वाले ये बाली पहन लाडोरानी प्रिंसेस से कम नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: instagram- bannerjewellery
Hindi

नग वर्क गोल्ड बाली की डिजाइन

4 ग्राम में नग वर्क पर आप गोल्ड बाली बनवा सकती हैं। ये स्कूल गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट रहती है। अगर वर्क ज्यादा लग रहा है तो इसे आप प्योर गोल्ड पर चुनें। 

Image credits: instagram- bannerjewellery
Hindi

एडजेस्टबल गोल्ड इयररिंग्स

गोल्ड-डायमंड का कॉम्बिनेशन बहुत कमाल का होता है। बिटिया जॉब करती है तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये मॉर्डन डिजाइन में है। आप ऑनलाइन ज्वेलरी से इसे खरीज सकती हैं।

Image credits: instagram- bannerjewellery
Hindi

डबल लेयर गोल्ड इयररिंग्स

डबल लेयर गोल्ड इयररिंग्स 5-8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी। यहां इसे रिंग पैटर्न पर तैयार किया है। जबकि बॉटम में स्क्वायर वर्क है। ये भरे चेहरे पर ज्यादा प्यारा लगती है।

Image credits: instagram- bannerjewellery
Hindi

गोल्ड हूप बाली

ज्यादा बजट नहीं है तो 4 ग्राम में ऐसे गोल्ड हूप बाली इयररिंग्स तैयार कर सकती हैं। ये गोल्ड, नग-स्टोन में भी मिल जाएंगे। बेटी छोटी है तो मजबूती के लिए ये इयररिंग्स परफेक्ट हैं।

Image credits: instagram- bannerjewellery

स्वैग से करें भाभी का स्वागत ! मुंह दिखाई पर दें 3 ग्राम Gold Earrings

ललचाएगा जेठानी का मन, देवरानी पहनें 7 रंगीन मोती डिजाइन इयरिंग्स

काले मोती+चेन से बना ब्रेसलेट गले का सूनापन करेगा खत्म, चुनें 6 मंगलसूत्र ब्रेसलेट

एकटक निहारेगी सहेली, पांव में सजाएं खूबसूरत बिछिया के 6 ट्रेंडी डिजाइन