नवरात्रि पर बेटी का जन्मदिन है तो क्यों न इस बार उसे कुछ खास दिया जाए। आप लाडो का फ्यूचर सिक्योर करते हुए गोल्ड हगी इयररिंग्स गिफ्ट करें जो भविष्य संग फैशन भी बरकरार रखेंगे।
बिटिया कॉलेज में है तो ओवल शेप हगी इयररिंग्स गिफ्ट करें। ये हर ड्रेस संग प्यारे लगते हैं। आप 5-6ग्राम में इसे तैयार करा सकती हैं। ये एडजेस्टबल-नॉन एडजेस्टबल दोनों पैटर्न पर आते है।
गोल्ड+ नग पर तैयार ये जालीदार गोल्ड हगी इयररिंग्स कमाल लग रही है। बजट में हल्का लेकिन दिखने में भड़कीला वाले ये बाली पहन लाडोरानी प्रिंसेस से कम नहीं लगने वाली हैं।
4 ग्राम में नग वर्क पर आप गोल्ड बाली बनवा सकती हैं। ये स्कूल गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट रहती है। अगर वर्क ज्यादा लग रहा है तो इसे आप प्योर गोल्ड पर चुनें।
गोल्ड-डायमंड का कॉम्बिनेशन बहुत कमाल का होता है। बिटिया जॉब करती है तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये मॉर्डन डिजाइन में है। आप ऑनलाइन ज्वेलरी से इसे खरीज सकती हैं।
डबल लेयर गोल्ड इयररिंग्स 5-8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी। यहां इसे रिंग पैटर्न पर तैयार किया है। जबकि बॉटम में स्क्वायर वर्क है। ये भरे चेहरे पर ज्यादा प्यारा लगती है।
ज्यादा बजट नहीं है तो 4 ग्राम में ऐसे गोल्ड हूप बाली इयररिंग्स तैयार कर सकती हैं। ये गोल्ड, नग-स्टोन में भी मिल जाएंगे। बेटी छोटी है तो मजबूती के लिए ये इयररिंग्स परफेक्ट हैं।