काले मोती+चेन से बना मंगलसूत्र ब्रेसलेट गले का सूनापन करेगा खत्म
jewellery Apr 03 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
चेन मंगलसूत्र ब्रेसलेट
मंगलसूत्र पहनने के बजाय आप हाथों में चेन वाला मंगलसूत्र पहनकर हाथों को सजा सकती हैं। ऐसे ब्रेसलेट डिजाइन आपको आसानी से ज्वेलरी शॉप में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
इवल आई चेन ब्रेसलेट मंगलसूत्र
खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इवल आई वाला भी ब्रेसलेट चुन सकती है इसमें चेन के साथ काले मोती का ब्रेसलेट हाथों की खूबसूरती को दो गुना बढ़ा देगा।
Image credits: social media
Hindi
6 काले मोती वाला ब्रेसलेट
अगर आपको मंगलसूत्र ब्रेसलेट में कम काले मोती चाहिए तो ऐसे डिजाइन भी आपको आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो गोल्ड मंगलसूत्र ब्रेसलेट संग डायमंड वर्क भी चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल लेयर के ब्रेसलेट
अगर आपका बजट ज्यादा है तो एक नहीं बल्कि दो चेन की लेयर वाले ब्रेसलेट मंगलसूत्र भी खरीद सकती है जो की दिखने में हैवी लगते हैं। इसके साथ आपको अलग से कंगन पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: social media
Hindi
इंफिनिटी डिजाइन ब्रेसलेट
इंफिनिटी डिजाइन के ब्रेसलेट भी खूबसूरत लगते हैं। ये भी गोल्ड चेन और मोती से बने होते हैं। आप चाहे तो ऐसे फैंसी डिज़ाइन चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लीफ डिजाइन ब्रेसलेट
हाफ लीफ और हाफ मोती से सजे मंगलसूत्र ब्रेसलेट हाथों को रॉयल और फैंसी लुक देंगे। आप कुछ नया ट्राई करके देखें।