काले मोती+चेन से बना मंगलसूत्र ब्रेसलेट गले का सूनापन करेगा खत्म
Hindi

काले मोती+चेन से बना मंगलसूत्र ब्रेसलेट गले का सूनापन करेगा खत्म

चेन मंगलसूत्र ब्रेसलेट
Hindi

चेन मंगलसूत्र ब्रेसलेट

मंगलसूत्र पहनने के बजाय आप हाथों में चेन वाला मंगलसूत्र पहनकर हाथों को सजा सकती हैं। ऐसे ब्रेसलेट डिजाइन आपको आसानी से ज्वेलरी शॉप में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
इवल आई चेन ब्रेसलेट मंगलसूत्र
Hindi

इवल आई चेन ब्रेसलेट मंगलसूत्र

खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इवल आई वाला भी ब्रेसलेट चुन सकती है इसमें चेन के साथ काले मोती का ब्रेसलेट हाथों की खूबसूरती को दो गुना बढ़ा देगा।

Image credits: social media
6 काले मोती वाला ब्रेसलेट
Hindi

6 काले मोती वाला ब्रेसलेट

अगर आपको मंगलसूत्र ब्रेसलेट में कम काले मोती चाहिए तो ऐसे डिजाइन भी आपको आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो गोल्ड मंगलसूत्र ब्रेसलेट संग डायमंड वर्क भी चुन  सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर के ब्रेसलेट

अगर आपका बजट ज्यादा है तो एक नहीं बल्कि दो चेन की लेयर वाले ब्रेसलेट मंगलसूत्र भी खरीद सकती है जो की दिखने में हैवी लगते हैं। इसके साथ आपको अलग से कंगन पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: social media
Hindi

इंफिनिटी डिजाइन ब्रेसलेट

इंफिनिटी डिजाइन के ब्रेसलेट भी खूबसूरत लगते हैं। ये भी गोल्ड चेन और मोती से बने होते हैं। आप चाहे तो ऐसे फैंसी डिज़ाइन चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लीफ डिजाइन ब्रेसलेट

हाफ लीफ और हाफ मोती से सजे मंगलसूत्र ब्रेसलेट हाथों को रॉयल और फैंसी लुक देंगे। आप कुछ नया ट्राई करके देखें।

Image credits: social media

एकटक निहारेगी सहेली, पांव में सजाएं खूबसूरत बिछिया के 6 ट्रेंडी डिजाइन

सोने से सजेगा घर का चिराग, अन्नप्राशन में पहनाएं 4 ग्राम के गोल्ड नजरबट्टू

मुंबई की अरबपति बहू सा दिखेगा रौब! 300 में खरीदें सुंदर मोती चोकर

अलग से चमकेगी सुहाग की निशानी ! देखें पाइप वाली चांदी बिछिया डिजाइन