मंगलसूत्र पहनने के बजाय आप हाथों में चेन वाला मंगलसूत्र पहनकर हाथों को सजा सकती हैं। ऐसे ब्रेसलेट डिजाइन आपको आसानी से ज्वेलरी शॉप में मिल जाएंगे।
खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इवल आई वाला भी ब्रेसलेट चुन सकती है इसमें चेन के साथ काले मोती का ब्रेसलेट हाथों की खूबसूरती को दो गुना बढ़ा देगा।
अगर आपको मंगलसूत्र ब्रेसलेट में कम काले मोती चाहिए तो ऐसे डिजाइन भी आपको आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो गोल्ड मंगलसूत्र ब्रेसलेट संग डायमंड वर्क भी चुन सकती हैं।
अगर आपका बजट ज्यादा है तो एक नहीं बल्कि दो चेन की लेयर वाले ब्रेसलेट मंगलसूत्र भी खरीद सकती है जो की दिखने में हैवी लगते हैं। इसके साथ आपको अलग से कंगन पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इंफिनिटी डिजाइन के ब्रेसलेट भी खूबसूरत लगते हैं। ये भी गोल्ड चेन और मोती से बने होते हैं। आप चाहे तो ऐसे फैंसी डिज़ाइन चुन सकती हैं।
हाफ लीफ और हाफ मोती से सजे मंगलसूत्र ब्रेसलेट हाथों को रॉयल और फैंसी लुक देंगे। आप कुछ नया ट्राई करके देखें।