बच्चों के हाथ में काले मोती पिरोए हुए नजर बट्टू जरूर पहनाए जाते हैं, जो उन्हें नजर से बचाते हैं। आप गोल्ड की चेन में काले मोती लगवा कर इस तरह का बटरफ्लाई डिजाइन का नजरबट्टू लें।
आप स्टार शेप का पेंडेंट और आजू-बाजू गोल्ड+काले मोती की चेन वाला नजरिया भी बच्चों के लिए ले सकते हैं। आपको तनिष्क के मिया स्टोर पर ये ब्रेसलेट आसानी से मिल जाएगा।
आपके बच्चे पर भोलेनाथ की कृपा होगी, जब आप उसे इस तरीके का डमरू और त्रिशूल डिजाइन वाला नजरबट्टू देंगे। जिसमें आजू-बाजू गोल्ड की चेन में काले मोती पिरोए गए हैं।
राउंड पेंडेंट में बीच में स्वास्तिक बना हुआ नजरबट्टू भी आप ले सकते हैं। जिसमें आजू-बाजू तीन-तीन काले मोती लगे हुए है और पीछे गोल्ड की चेन है।
बच्चों को नजर से बचाने के लिए और भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए आप ओम डिजाइन का पेंडेंट लेकर आजू-बाजू तीन-तीन काले मोती और पीछे एक गोल्ड चेन लगवाकर ब्रेसलेट बनवाएं।
अगर आप अपने बच्चों को बजरंगबली की तरह पावर देना चाहते हैं, तो इस तरीके का गोल्ड और काले मोती का नजरबट्टू ले सकते हैं, जिसमें बीच में बजरंगबली का छोटा सा पेंडेंट दिया है।
अपनी बिटिया के अन्नप्राशन के लिए आप उसे इस तरीके का नजरबट्टू भी दे सकती हैं। जिसमें बीच में एक छोटी सी मरमेड बनी हुई और आजू-बाजू गोल्ड की चेन में काले मोती पिरोए है।