सोने से सजेगा घर का चिराग, अन्नप्राशन में पहनाएं गोल्ड नजरबट्टू
Hindi

सोने से सजेगा घर का चिराग, अन्नप्राशन में पहनाएं गोल्ड नजरबट्टू

बच्चों को क्यों पहनाए जाते हैं नजरबट्टू
Hindi

बच्चों को क्यों पहनाए जाते हैं नजरबट्टू

बच्चों के हाथ में काले मोती पिरोए हुए नजर बट्टू जरूर पहनाए जाते हैं, जो उन्हें नजर से बचाते हैं। आप गोल्ड की चेन में काले मोती लगवा कर इस तरह का बटरफ्लाई डिजाइन का नजरबट्टू लें।

Image credits: Instagram@elegante.kid
स्टार शेप नजरबट्टू
Hindi

स्टार शेप नजरबट्टू

आप स्टार शेप का पेंडेंट और आजू-बाजू गोल्ड+काले मोती की चेन वाला नजरिया भी बच्चों के लिए ले सकते हैं। आपको तनिष्क के मिया स्टोर पर ये ब्रेसलेट आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Instagram@miabytanishq
शिव इंस्पायर्ड नजरबट्टू
Hindi

शिव इंस्पायर्ड नजरबट्टू

आपके बच्चे पर भोलेनाथ की कृपा होगी, जब आप उसे इस तरीके का डमरू और त्रिशूल डिजाइन वाला नजरबट्टू देंगे। जिसमें आजू-बाजू गोल्ड की चेन में काले मोती पिरोए गए हैं।

Image credits: Instagram@db_jewellers_silver
Hindi

स्वास्तिक नजरबट्टू

राउंड पेंडेंट में बीच में स्वास्तिक बना हुआ नजरबट्टू भी आप ले सकते हैं। जिसमें आजू-बाजू तीन-तीन काले मोती लगे हुए है और पीछे गोल्ड की चेन है।

Image credits: Instagram@aristajewels.in
Hindi

ओम डिजाइन नजरबट्टू

बच्चों को नजर से बचाने के लिए और भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए आप ओम डिजाइन का पेंडेंट लेकर आजू-बाजू तीन-तीन काले मोती और पीछे एक गोल्ड चेन लगवाकर ब्रेसलेट बनवाएं।

Image credits: Instagram@aristajewels.in
Hindi

बजरंगबली इंस्पायर्ड नजरबट्टू

अगर आप अपने बच्चों को बजरंगबली की तरह पावर देना चाहते हैं, तो इस तरीके का गोल्ड और काले मोती का नजरबट्टू ले सकते हैं, जिसमें बीच में बजरंगबली का छोटा सा पेंडेंट दिया है।

Image credits: Instagram@renya_jewels
Hindi

मरमेड पेंडेंट नजरबट्टू

अपनी बिटिया के अन्नप्राशन के लिए आप उसे इस तरीके का नजरबट्टू भी दे सकती हैं। जिसमें बीच में एक छोटी सी मरमेड बनी हुई और आजू-बाजू गोल्ड की चेन में काले मोती पिरोए है। 

Image credits: Instagram@renya_jewels

मुंबई की अरबपति बहू सा दिखेगा रौब! 300 में खरीदें सुंदर मोती चोकर

अलग से चमकेगी सुहाग की निशानी ! देखें पाइप वाली चांदी बिछिया डिजाइन

लाडो के पैरों की छम-छम से गूंजेगा घर-आंगन, अष्टमी पर पहनाएं Bell Payal

बोर्ड में बिटिया लाई है गुड नंबर, दें मजबूत जोड़ वाली 7 Gold ब्रेसलेट