सफेद और गुलाबी मोती वाले ये बिछिया के डिजाइन बहुत प्यारे और खूबसूरत हैं, इसके डिजाइन आपको और भी कलर के साथ मिल जाएगी, जो पायल के साथ पांव में खूब जचेगी।
एंब्राल्ड ग्रीन कलर और स्टोन दोनों ही जूलरी के दुनिया में काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आफके पास एक सेट एंब्राल्ड स्टोन वाली बिछिया जरूर होनी चाहिए।
सिंगल लेयर बिछिया से उब गए हैं, तो ये रही स्पाइरल बिछिया, जो बढ़ाएगी आपके पैरों की खूबसूरती। ये बिछिया चांदी और ऑक्सीडाइज दोनों कलर में मिलेगी।
साड़ी और सूट का रंग चाहे कैसा भी हो, इस तरह मल्टी कलर फ्लोरल बिछिा पहन आप अपनी पांव की खूबसूरती तो बढ़ाएंगी साथ ही फूटवियर भी कमाल लगेगा।
व्हाइट स्टोन का गया जमाना ट्रेंड में है खूबसूरत ट्रांसपेरेंट स्टोन बिछिया। गुदगुदे पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए ये बिछाया के एक जोड़ ही काफी है।