एकटक निहारेगी सहेली, पांव में सजाएं खूबसूरत बिछिया के 6 ट्रेंडी डिजाइन
Hindi

एकटक निहारेगी सहेली, पांव में सजाएं खूबसूरत बिछिया के 6 ट्रेंडी डिजाइन

पिंक एंड व्हाइट स्टोन बिछिया
Hindi

पिंक एंड व्हाइट स्टोन बिछिया

सफेद और गुलाबी मोती वाले ये बिछिया के डिजाइन बहुत प्यारे और खूबसूरत हैं, इसके डिजाइन आपको और भी कलर के साथ मिल जाएगी, जो पायल के साथ पांव में खूब जचेगी।

Image credits: Instagram (the_chandi_studio)
एंब्राल्ड स्टोन बिछिया
Hindi

एंब्राल्ड स्टोन बिछिया

एंब्राल्ड ग्रीन कलर और स्टोन दोनों ही जूलरी के दुनिया में काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आफके पास एक सेट एंब्राल्ड स्टोन वाली बिछिया जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Instagram (the_chandi_studio)
स्पाइरल बिछिया
Hindi

स्पाइरल बिछिया

सिंगल लेयर बिछिया से उब गए हैं, तो ये रही स्पाइरल बिछिया, जो बढ़ाएगी आपके पैरों की खूबसूरती। ये बिछिया चांदी और ऑक्सीडाइज दोनों कलर में मिलेगी।

Image credits: Instagram (the_chandi_studio)
Hindi

मल्टीकलर फ्लोरल बिछिया

साड़ी और सूट का रंग चाहे कैसा भी हो, इस तरह मल्टी कलर फ्लोरल बिछिा पहन आप अपनी पांव की खूबसूरती तो बढ़ाएंगी साथ ही फूटवियर भी कमाल लगेगा।

Image credits: Instagram (the_chandi_studio)
Hindi

ट्रांसपेरेंट स्टोन बिछिया

व्हाइट स्टोन का गया जमाना ट्रेंड में है खूबसूरत ट्रांसपेरेंट स्टोन बिछिया। गुदगुदे पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए ये बिछाया के एक जोड़ ही काफी है।

Image credits: Instagram (the_chandi_studio)
Hindi

रोज़ फ्लावर पैटर्न बिछिया

Image credits: Instagram (the_chandi_studio)

सोने से सजेगा घर का चिराग, अन्नप्राशन में पहनाएं 4 ग्राम के गोल्ड नजरबट्टू

मुंबई की अरबपति बहू सा दिखेगा रौब! 300 में खरीदें सुंदर मोती चोकर

अलग से चमकेगी सुहाग की निशानी ! देखें पाइप वाली चांदी बिछिया डिजाइन

लाडो के पैरों की छम-छम से गूंजेगा घर-आंगन, अष्टमी पर पहनाएं Bell Payal