स्वैग से करें भाभी का स्वागत ! मुंह दिखाई पर दें 3 ग्राम Gold Earrings
Hindi

स्वैग से करें भाभी का स्वागत ! मुंह दिखाई पर दें 3 ग्राम Gold Earrings

3 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

3 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स

घर में भाभी आने वाली है और ननद होने के नाते कुछ खास तोहफा बनता है हालांकि बजट टेंशन दे रहा है तो परेशानी छोड़ 3 ग्राम के ये गोल्ड इयररिंग्स देखें की ये लेटेस्ट डिजाइन देखें। 

Image credits: instagram- deepakjewellers
फ्लोरल गोल्ड झुमकी की डिजाइन
Hindi

फ्लोरल गोल्ड झुमकी की डिजाइन

नई बहूरिया पर गोल्ड झुमकी बहुत प्यारी लगती है। वैसे तो गोल्ड झुमका थोड़ा महंगा होता है, पर आप इसे शॉर्ट पर बनवाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। सुनार की दुकान पर ये 2.5 ग्र में मिल जाएगी।

Image credits: instagrm- leiren_jewellers
लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन गोल्ड
Hindi

लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन गोल्ड

ट्राइंगल शेप पर ये गोल्ड इयररिंग्स बहुत क्लासी लुक दे रहे हैं। आप डेलीवियर-पार्टीवियर के लिए इसे पहनें। यहां पर लटकन के द्वारा इसे भड़कीला लुक दिया गया है।

Image credits: instagram- deepakjewellers
Hindi

डेलीवियर गोल्ड इयररिंग्स

हार्टशेप गोल्ड इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप कुछ लाइवेट लेकिन क्लासिक ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। 3-5 ग्राम सोने में इसे बनवाया जा सकता है।

Image credits: instagram- deepakjewellers
Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

गोल्ड स्टड इयररिंग्स हमेशा फैशन स्टेटेमेंट में रहते हैं। इसे आप हर तरह के आउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स खरीदने के बजाय ऑर्डर देकर बनवाएं। 

Image credits: instagrm- leiren_jewellers
Hindi

डेलीवियर गोल्ड इयररिंग्स

3 ग्राम में राउंड शेप गोल्ड इयररिंग्स मिल जाएंगे। भाभी वर्किंग वुमन हैं, तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये रोज वियर के अलावा कैजुअल फंक्शन में भी कैरी किये जा सकते हैं। 

Image credits: instagrm- leiren_jewellers
Hindi

स्मॉल इयरकफ इयररिंग्स

स्टड-झुमका से हटकर आप पर्ल वर्क इयरकफ इयररिंग्स चुनें। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में भी है। सुनार की दुकान के साथ आप ऑनलाइन भी ऐसे इयररिंग्स खरीद सकती हैं।ḥ

Image credits: instagrm- leiren_jewellers

ललचाएगा जेठानी का मन, देवरानी पहनें 7 रंगीन मोती डिजाइन इयरिंग्स

काले मोती+चेन से बना ब्रेसलेट गले का सूनापन करेगा खत्म, चुनें 6 मंगलसूत्र ब्रेसलेट

एकटक निहारेगी सहेली, पांव में सजाएं खूबसूरत बिछिया के 6 ट्रेंडी डिजाइन

सोने से सजेगा घर का चिराग, अन्नप्राशन में पहनाएं 4 ग्राम के गोल्ड नजरबट्टू