घर में भाभी आने वाली है और ननद होने के नाते कुछ खास तोहफा बनता है हालांकि बजट टेंशन दे रहा है तो परेशानी छोड़ 3 ग्राम के ये गोल्ड इयररिंग्स देखें की ये लेटेस्ट डिजाइन देखें।
नई बहूरिया पर गोल्ड झुमकी बहुत प्यारी लगती है। वैसे तो गोल्ड झुमका थोड़ा महंगा होता है, पर आप इसे शॉर्ट पर बनवाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। सुनार की दुकान पर ये 2.5 ग्र में मिल जाएगी।
ट्राइंगल शेप पर ये गोल्ड इयररिंग्स बहुत क्लासी लुक दे रहे हैं। आप डेलीवियर-पार्टीवियर के लिए इसे पहनें। यहां पर लटकन के द्वारा इसे भड़कीला लुक दिया गया है।
हार्टशेप गोल्ड इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप कुछ लाइवेट लेकिन क्लासिक ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। 3-5 ग्राम सोने में इसे बनवाया जा सकता है।
गोल्ड स्टड इयररिंग्स हमेशा फैशन स्टेटेमेंट में रहते हैं। इसे आप हर तरह के आउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स खरीदने के बजाय ऑर्डर देकर बनवाएं।
3 ग्राम में राउंड शेप गोल्ड इयररिंग्स मिल जाएंगे। भाभी वर्किंग वुमन हैं, तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये रोज वियर के अलावा कैजुअल फंक्शन में भी कैरी किये जा सकते हैं।
स्टड-झुमका से हटकर आप पर्ल वर्क इयरकफ इयररिंग्स चुनें। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में भी है। सुनार की दुकान के साथ आप ऑनलाइन भी ऐसे इयररिंग्स खरीद सकती हैं।ḥ