पुरानी Gold Chain को दें न्यू चार्म ! पहनें ट्रेंडी Locket Designs
Hindi

पुरानी Gold Chain को दें न्यू चार्म ! पहनें ट्रेंडी Locket Designs

गोल्ड लॉकेट डिजाइन
Hindi

गोल्ड लॉकेट डिजाइन

चेन हो या फिर नेकलेस गोल्ड नेकलेस दोनों की शोभा बढ़ाता है। अगर हार खरीदने का बजट नहीं है तो इन सोने के पैडेंट की मदद से चेन को नेकलेस में तब्दील कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
गोल्ड लॉकेट की डिजाइन
Hindi

गोल्ड लॉकेट की डिजाइन

मल्टी नग पर ये मयूर डिजाइन गोल्ड लॉकेट बहुत प्यारा लग रहा है। इसमें सोने के तारों के सा मोर उकेरी गई है। आप रंग-बिरंगी ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
गोल्ड लॉकेट डिजाइन फॉर गर्ल
Hindi

गोल्ड लॉकेट डिजाइन फॉर गर्ल

राजस्थानी नेकलेस की तर्ज पर ये गोल्ड लॉकेट बहुत गॉर्जियस लुक देता है। आप सोबर से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे चुनें। ज्वेलरी शॉप पर 10 ग्राम के अंदर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
Hindi

सोने का लॉकेट डिजाइन

राउंड शेप लॉकेट ट्रेडिशनल लुक देता है। ये नेकलेस के साथ चुनें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। हालांकि छोटे डिजाइन पर ये चेन संग भी पहना जा सकता है। 

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
Hindi

फ्लोरल गोल्ड लॉकेट

फ्लोरल ज्वेलरी इस साल धूम मचा रही है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सुनार की दुकान पर ऐसे गोल्ड लॉकेट 5-8 ग्राम की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
Hindi

लीफ शेप गोल्ड लॉकेट

लीफ शेप गोल्ड लॉकेट कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। मजबूती के साथ स्टाइल चाहिए तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये वेस्टर्न और एथनिक हर ड्रेस संग खूबसूत लगते हैं।

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
Hindi

मॉर्डन गोल्ड लॉकेट डिजाइन्स

पतली से चेन को भड़कीला और मॉर्डन लुक देने के लिए इस तरह का थ्री डी फ्लोरल पैडेंट चुनें। फोटो में तो बहुत बड़े साइज में है, पर आप 5 ग्राम तक हबहू स्मॉल गोल्ड लॉकेट भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest- andaazjewelers

नवरात्रि पर लाडो को तोहफा! सोने की बाली नहीं दें Gold Huggie Earrings

स्वैग से करें भाभी का स्वागत ! मुंह दिखाई पर दें 3 ग्राम Gold Earrings

ललचाएगा जेठानी का मन, देवरानी पहनें 7 रंगीन मोती डिजाइन इयरिंग्स

काले मोती+चेन से बना ब्रेसलेट गले का सूनापन करेगा खत्म, चुनें 6 मंगलसूत्र ब्रेसलेट