मकोड़ा स्टाइल पायल की ये डिजाइन काफी प्यारी और ट्रेडिश्नल है, जिसके कड़ा में डिजाइन बना हुआ होता है और ओफन करने के लिए कड़ी होती है।
बच्चों के लिए इस तरह के कड़ा पायल दिखने में सुंदर और टिकाउ होते हैं। खूबसूरत डिजाइन में कड़ा और हैवी घूंघरू दिखने में प्यारा लगता है।
ओपन कड़ा पायल की ये डिजाइन आपके बजट में आ जाएगी, इसमें दो-तीन बेल और फ्रंट से ओपन हो सकता है, जो बच्चे को पहनाने और निकालने में आसान है।
सिल्वर कड़ा पायल किसी को देने लेने और अपने बच्चे के डेली यूज के लिए काफी खूबसूरत डिजाइन है। इसमें एक से दो बेल है, जो चलने पर छुम-छुम बजेगा।
कड़ा पायल में सिल्वर के अलावा ये गोल्डन डिजाइन भी काफी खूबसूरत है। सिल्वर बेल की ये डिजाइन सिंपल ही नहीं काफी स्टाइलिश भी है।