Hindi

नई बहू का बढ़ेगा नूर ! मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें लाल गोल्ड मंगलसूत्र

Hindi

रेड मोती गोल्ड मंगलसूत्र

सुहाग की निशानी महिलाएं काले रंग में पहनती है लेकिन आज हम आपके लिए रेड मोती के गोल्ड मंगलसूत्र लाये हैं। जिसे बिहार-झारखंड में पहना जाता है। यहां देखें गोल्ड मंगलसूत्र की डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी लॉन्ग मंगलसूत्र की डिजाइन

कई मोतियों और गोल्ड बॉल्स के साथ तैयार ये मंगलसूत्र महफिल में आपकी शान बढ़ा देगा। यहां टेंपल स्टाइल हैवी गोल्ड लॉकेट एड किया गया है, पर आप इसे बजट के अकॉर्डिंग छोटा करा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलीवियर शॉर्ट मंगलसूत्र

5-8 ग्राम के अंदर ऐसा शॉर्ट मंगलसूत्र बन जाएगा। यहां पर गोल्ड की पतली चेन में लाल मोती और व्हाइट पैंडेंट एड किया गया है। आप भी सुनार को ऑर्डर देकर ये बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन स्टाइल मॉर्डन मंगलसूत्र

क्यूबिक चेन स्टाइल वाला भले फैंसी न हो लेकिन मजबूती कमाल की देगा। यहां पर क्लासिक हुक के साथ इसे अटैच किया गया है। आप लाइवेट पैडेंट के साथ इसे तैयार करवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

मोतियों वाला मंगलसूत्र

मोतियों वाला मंगलसूत्र कम बजट में बन जाएगा। यहां पर गोल्ड का यूज केवल पैडेंट में किया गया है। अगर आप 5 ग्राम के अंदर मंगलसूत्र बनवाना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक-रेड बीड्स मंगलसूत्र

ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लैक-रेड बीड्स पर ऐसा मंगलसूत्र बहुत प्यारा लगता है। न्यूली ब्राइड हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। आप 5-7 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media

1st सैलरी से खुद को दें गिफ्ट, खरीदें 15 हजार के अंदर ये Gold Rings !

तेज पैर की थिरकन में भी नहीं छटक कर गिरेगी घुंगरू पायल, चुनें 5 मजबूत डिजाइन

महंगे गोल्ड का क्या रोना! Starfish इयररिंग्स से पाएं शाही लुक, देखें 8 डिजाइंस

हॉस्टल से बिटिया आए घर, तो गिफ्ट में दें ये चांदी की चेन पायल