खिले उठेगा चेहरा और बदल जाएगी रंगत, टशन से पहनें 7 Black Metal Jhumka
jewellery Apr 05 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. स्टाइलिश झुमका
ब्लैक मेटल झुमकों का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आप स्टाइलिश झुमका को किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। इस झुमका में छोटे-छोटे डिजाइनर घुंघरू भी लगे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. ब्लैक मीनाकारी झुमका
ब्लैक मीनाकारी झुमका यंग गर्ल्स खूब पसंद करती हैं। इस झुमका में पत्तियों पर मीनाकारी वर्क किया हुआ है। साथ ही सफेद मोतियों से सजावट भी की है। इन्हें साड़ी-सूट संग पहन सकते हैं।
Image credits: trendy_blackmetal instagram
Hindi
3. फैन्सी झुमका
फैन्सी ब्लैक मेटल झुमका हर उम्र की महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। इस झुमका के टॉप पर फ्लावर बना है और मीनाकार काम भी किया है। वहीं, नीचे बड़े मोतियों से डिजाइन भी बनी है।
Image credits: trendy_blackmetal instagram
Hindi
4. व्हाइट मोती झुमका
व्हाइट मोती लटकन झुमका भी खूब डिमांड में हैं। इस ब्लैक मेटल झुमका में लाल मीनाकारी वर्क है, साथ ही छतरी डिजाइन बनी है, जिसपर सफेद मोतियों की लटकन लगी है।
Image credits: trendy_blackmetal instagram
Hindi
5. स्टोन लगे झुमका
डार्क ग्रीन कलर के स्टोन लगे झुमका के लिए भी गर्ल्स क्रेजी हैं। इसमें स्टोन के साथ छोटे-छोटे फूल भी बने हैं। साथ ही बारीक घुंघरू के साथ छतरी डिजाइन भी बनी है।
Image credits: trendy_blackmetal instagram
Hindi
6. बॉक्स लुक झुमका
इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में बॉक्स लुक्स वाले ब्लैक मेटल झुमका हैं। इस झुमका में फ्लावर डिजाइन के साथ बॉक्स अटैक है। इसमें डिजाइनर लटकने भी लगी हुई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
7. बिग छतरी झुमका
कईयों को हैवी झुमका पहनना पसंद आता है। ऐसे में वे बड़ी छतरी लुक वाले झुमका कैरी कर सकती हैं। इसमें टॉप पर मोर डिजाइन बनी है। वहीं, छतरी पर छोटे-छोटे मिरर लगे हैं।