ऑफिस लुक के साथ वियर करें ये चेन पायल, देखें अलग और नई डिजाइन
Hindi

ऑफिस लुक के साथ वियर करें ये चेन पायल, देखें अलग और नई डिजाइन

बॉल और चेन पायल डिजाइन
Hindi

बॉल और चेन पायल डिजाइन

बॉल और चेन पायल कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत है। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
मीनाकरी चेन पायल
Hindi

मीनाकरी चेन पायल

थिक चेन पायल में मीनाकरी वर्क पायल को खूबसूरत और यूनिक बना रहा। आप इसे ऑफिस से लेकर रेगुलर यूज में भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
स्टाइलिश चेन पायल डिजाइन
Hindi

स्टाइलिश चेन पायल डिजाइन

बॉल चेन पायल डिजाइन फिलहाल ट्रेंड में है। लोग अब बहुत कम ही हैवी पायल पहनना पसंद करते हैं। इस पायल की खासियत है कि आप इसे अपनी साइज के साथ छोटा बड़ा कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थिक चेन पायल डिजाइन

ऑफिस हो या घर आप अपने पैरों की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो आप इस तरह की थिक चेन पायल डिजाइन वियर करें। ये आपको 2 हजार तक मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड चेन पायल डिजाइन

राउंड चेन पायल डिजाइन शॉलिड लुक देता है। इसके टूटने बिखरने का डर नहीं होता। आप इसे अपने पैरों मे बेफ्रिक पहन सकती हैं। ये आपको 1500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक मोती चेन पायल

पतली सी ब्लैक मोतियों वाली ये पायल डिजाइन आपको एक नजर में पसंद आने वाला है। युवा यंग गर्ल इस तरह की पायल पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest

खिले उठेगा चेहरा और बदल जाएगी रंगत, टशन से पहनें 7 Black Metal Jhumka

हल्के से हैवी तक ! देखें 10 से 30 ग्राम के Gold Necklace Set

नई बहू का बढ़ेगा नूर ! मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें लाल गोल्ड मंगलसूत्र

1st सैलरी से खुद को दें गिफ्ट, खरीदें 15 हजार के अंदर ये Gold Rings !