ऑफिस लुक के साथ वियर करें ये चेन पायल, देखें अलग और नई डिजाइन
jewellery Apr 05 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बॉल और चेन पायल डिजाइन
बॉल और चेन पायल कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत है। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मीनाकरी चेन पायल
थिक चेन पायल में मीनाकरी वर्क पायल को खूबसूरत और यूनिक बना रहा। आप इसे ऑफिस से लेकर रेगुलर यूज में भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
स्टाइलिश चेन पायल डिजाइन
बॉल चेन पायल डिजाइन फिलहाल ट्रेंड में है। लोग अब बहुत कम ही हैवी पायल पहनना पसंद करते हैं। इस पायल की खासियत है कि आप इसे अपनी साइज के साथ छोटा बड़ा कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थिक चेन पायल डिजाइन
ऑफिस हो या घर आप अपने पैरों की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो आप इस तरह की थिक चेन पायल डिजाइन वियर करें। ये आपको 2 हजार तक मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड चेन पायल डिजाइन
राउंड चेन पायल डिजाइन शॉलिड लुक देता है। इसके टूटने बिखरने का डर नहीं होता। आप इसे अपने पैरों मे बेफ्रिक पहन सकती हैं। ये आपको 1500 रुपए तक मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक मोती चेन पायल
पतली सी ब्लैक मोतियों वाली ये पायल डिजाइन आपको एक नजर में पसंद आने वाला है। युवा यंग गर्ल इस तरह की पायल पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।