गोल्ड चेन खरीद रही हैं तो बीडेड डिजाइन चुनें। इसमें आप पर्ल बीडेड डिजाइन की गोल्ड चेन पहन कर गले की शोभा बढ़ा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
काले मोती की बीडेड चेन
आपको काले मोती वाले भी बीडेड गोल्ड चेन मिल जाएंगे जो मंगलसूत्र जैसा लुक देते हैं। इसे कम सोने में बनवाया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लंबी बीडेड चेन
हल्की चेन में भी आपको मजबूती मिलेगी। लंबी बीडेड चेन पहन रही हैं तो उसमें भी स्नेक या क्रिस-क्रॉस डिजाइन आसानी से चुन सकती हैं। ऐसी गोल्ड चेन में पेंडेंट की जरूरत नहीं पड़ती।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीपल बी़ड स्मॉल चेन
अगर आपका बजट कम है तो छोटी बीडेड चेन बनवा लें। 7 से 10 ग्राम में ऐसी चेन सुनार के यहां जाकर कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बड़े मोती वाली बीडेड गोल्ड चेन
बड़े मोती वाली चेन भी दिखने में सोबर लगती हैं। ऑफिस लुक के लिए भी इन्हें चुना जा सकता है।
Image credits: CLAIRVAUX
Hindi
कम बीड की छोटी चेन
बजट के मुताबिक कम या ज्यादा बीड चुन सकती हैं। आपको चेन में 4 से 5 बीड भी मिल जाएंगे।