पापा पर न बने बोझ ! सेविंग्स से खरीदें हल्की गोल्ड चेन
Hindi

पापा पर न बने बोझ ! सेविंग्स से खरीदें हल्की गोल्ड चेन

गोल्ड चेन- इयररिंग्स डिजाइन
Hindi

गोल्ड चेन- इयररिंग्स डिजाइन

गोल्ड चेन महिलाओं से लेकर यंग गर्ल्स पहनती हैं। आप भी चेन खरीदना चाहती हैं तो 12-15 हजार के अंदर मिलने वाली ये गोल्ड चेन की न्यू डिजाइन जरूर देखें।

Image credits: Social Media
फ्लोरल गोल्ड चेन विद हगी इयररिंग्स
Hindi

फ्लोरल गोल्ड चेन विद हगी इयररिंग्स

फ्लोरल गोल्ड चेन हल्की चेन और इयररिंग्स के साथ आती है। यदि इयररिंग्स नहीं पसंद हैं तो आप इसे लॉकेट संग रिप्लेस करें। सुनार की दुकान पर 10-15 हजार में ये आराम से खरीदी जा सकती है।

Image credits: Social Media
सोने की चेन-गोल्ड स्टड
Hindi

सोने की चेन-गोल्ड स्टड

यहां पतली सी सोने की चेन में फ्लोरल लॉकेट एड किया गया है। अगर आप पैडेंट नहीं पहनती हैं तो मैचिंग इयररिंग्स बनवा सकती हैं। ये 1500 तक आराम से बन जाएगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

राउंड गोल्ड चेन

राउंड चेन हर उम्र की महिला पर खिलती है। यहां चेन को भारी और लॉकेट हल्का रखा गया है। आप भी स्टड इयररिंग्स के साथ  इसे खरीदें। बजट के अकॉर्डिंग जोहरी की दुकान पर इसे देख सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्ड नेकलेस डिजाइन विद लॉकेट

15-20 हजार में हल्की गोल्ड चेन विद लॉकेट या इयरिंग्स मिल जाएगी। अगर आप पैंडेंट भी खरीदना चाहती हैं तो पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे। ये 30-40 हजार रुपए में आपको मिल जाएगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

रोज गोल्ड चेन

अगर ज्यादा बजट नहीं है तो 10 हजार रु तक रोज गोल्ड चेन खरीदें। ये कॉलेज गर्ल्स को खूब भाती है। आप भी बटरफ्लाइट इयरिंग्स के साथ इसे पहन बहुत एलीगेंट-प्यारी लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

डेलीवियर गोल्ड चेन विद इयररिंग्स

हर रोज पहनने के लिए प्लेन चेन विद नग वाल लॉकेट परफेक्ट है। 15,000 रुपए तक इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी। जिसे पहन आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: Social Media

क्या सोना-क्या चांदी! हैवी आर्टिफिशियल इयरिंग्स के आगे फेल है लाखों के गोल्ड कानबाली

सुई धागा स्टाइल अब पुराना, 4-5 ग्राम में बनवाएं Gold हैंगिंग इयरिंग्स

5+ Kundan Payal डिजाइन, बहू को दें सुंदरता+संस्कार दोनों

कम ग्राम में गला दिखेगा भरा-भरा, पहनें 5 Golden बॉल शॉर्ट नेकलेस