चेहरा नहीं पैर देखेंगे बलमा ! 1st नाइट पर पहनें फैंसी पायल-बिछिया
Hindi

चेहरा नहीं पैर देखेंगे बलमा ! 1st नाइट पर पहनें फैंसी पायल-बिछिया

पायल-बिछिया की न्यू डिजाइन
Hindi

पायल-बिछिया की न्यू डिजाइन

पायल और बिछिया इसके बिना सुहाग अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप अलग-अलग बिछिया पायल खरीदकर बोर हो गई हैं तो यहां देखें अटैच पायल-बिछिया की न्यू लेटेस्ट डिजाइन। 

Image credits: instagram
सिल्वर पायल विद बिछिया
Hindi

सिल्वर पायल विद बिछिया

सिंगल बिछिया क्लासी और डिसेंट लगती है। आप स्टोन नग पर एडजेस्टबल पायल मैचिंग बिछिया संग खरीदें। आप चाहे तो थ्री पीस बिछिया सेट भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
सिल्वर पग फूल के डिजाइन
Hindi

सिल्वर पग फूल के डिजाइन

जरूरी नहीं है, हमेशा कई सारे बिछिया के साथ पायल पहनी चाहिए। आप हैवी सिंगल बिछिया संग अटैच पायल पहन पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। आजकल इन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

डेलीवियर पायल बिछिया

घर पर रहते हुए भारीभरकम पायल नहीं पहनी जा सकती है। इसलिए नग सिल्वर पायल खरीद सकती हैं। ये तीन हजार की रेंज में मिलेगी। आप इसे मैचिंग बिछिया संग खरीदें तो ज्यादा बढ़िया रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल पायल अटैच बिछिया

दुल्हन बनने वाली हैं तो पायल छोड़ बिछिया अटैच ऐसा पगफूल खरीदें। इसे पहन आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। हालांकि इसे खरीदने के लिए 7-8 हजार रु खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

फ्लोरल पायल, थ्री लेयर बिछिया

फ्लोरल पायल ऑफिस वियर महिलाओं के लिए बेस्ट है। आप झनकार की आवाज से तंग आ चुकी हैं तो कुछ सिंपल ट्राई करते हुए इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी पायल आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पायल-बिछिया की न्यू डिजाइन

यदि अलग-अलग पायल बिछिया नहीं पहनना चाहती हैं तो सिंगल पायल पर अटैच बिछिय पहन सकती हैं। ये पूरा पैर कवर करने के साथ बहुत शानदार लुक देती है। आप इसे 4-6 हजार रु तक खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver

सैलरी ना करें वेस्ट, Single Ring Hathphool में करें इन्वेस्ट!

पतली कमरिया को चिमटी काटेंगे पिया जी, पहनें Modern Kamar Bandh

सस्ते में पहनें सोने का सुई धागा इयररिंग्स, हर आउटफिट के लिए है बेस्ट

Minimal+Magical, अक्षय तृतीया पर अपनी लक्ष्मी को पहनाएं ये Mangalsutra