पुश्तैनी जायदाद की लगेंगी मालकिन! 40+ में पहनें 8 ग्राम Gold Stud
jewellery Apr 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
एंटिक हैंवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स
स्टड इयररिंग्स मजबूती के साथ फैशन भी मेंटेन रखते हैं। आप कुछ हटकर स्टाइल चाहती हैं तो ऐसे एंटिक हैंवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स बनवाएं। ये आपको एकदम शाही रुबाब देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लटकन स्टाइल हैवी गोल्ड स्टड
हैवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स में आप ऐसी लेटेस्ट डिजाइन लेकर भी लुक को चमका सकती हैं। इस तरह के लटकन स्टाइल हैवी गोल्ड स्टड आपको फुल ग्रेस देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकारी गोल्ड स्टड इयररिंग्स
8 ग्राम में आप इस तरह के स्टाइलिश मीनाकारी गोल्ड स्टड इयररिंग्स बनवा सकती हैं। इसे आप ब्रॉड पैटर्न में बनवाएंगी तो रंग और रूप पूरी तरह से निखरकर आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
पु्श्तैनी स्टाइल गोल्ड स्टड इयररिंग्स
शाही अंदाज चाहती हैं तो आपको इस तरह के रॉयल टच वाले पुश्तैनी स्टाइल गोल्ड स्टड इयररिंग्स बनवाने चाहिए। इसमें आपको स्टाइल संग कमाल का स्वैग मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
चांद स्टाइल गोल्ड स्टड इयररिंग्स
चांद स्टाइल वाले ये ब्रॉड स्टड इयररिंग्स पार्टी में पहने जा सकते हैं। इसमें बीच में नग लगे हुए हैं। चाहे तो प्योर गोल्ड में खरीदें। ये 8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
राउंड शेप गोल्ड स्टड इयररिंग्स
बड़े चेहरे पर राउंड शेप स्टड प्यारे लगते हैं। साड़ी-सूट को बिना किसी एक्स्ट्रा ज्वेलरी के गॉर्जियस लुक देना है तो इसे बनवाने के लिए खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फैशनेबल गोल्ड स्टड इयररिंग्स
स्टड इयररिंग्स मजबूती के साथ फैशन भी मेंटेन रखते हैं। आप कुछ हल्का लेकिन यूनिक पहनना चाहती हैं तो ऐसा फैशनेबल गोल्ड स्टड इयररिंग्स वाला डिजाइन भी बनवा सकती हैं।