पुश्तैनी जायदाद की लगेंगी मालकिन! 40+ में पहनें 8 ग्राम Gold Stud
Hindi

पुश्तैनी जायदाद की लगेंगी मालकिन! 40+ में पहनें 8 ग्राम Gold Stud

एंटिक हैंवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स
Hindi

एंटिक हैंवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स

स्टड इयररिंग्स मजबूती के साथ फैशन भी मेंटेन रखते हैं। आप कुछ हटकर स्टाइल चाहती हैं तो ऐसे एंटिक हैंवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स बनवाएं। ये आपको एकदम शाही रुबाब देंगे।

Image credits: instagram
लटकन स्टाइल हैवी गोल्ड स्टड
Hindi

लटकन स्टाइल हैवी गोल्ड स्टड

हैवी गोल्ड स्टड इयररिंग्स में आप ऐसी लेटेस्ट डिजाइन लेकर भी लुक को चमका सकती हैं। इस तरह के लटकन स्टाइल हैवी गोल्ड स्टड आपको फुल ग्रेस देंगे। 

Image credits: instagram
मीनाकारी गोल्ड स्टड इयररिंग्स
Hindi

मीनाकारी गोल्ड स्टड इयररिंग्स

8 ग्राम में आप इस तरह के स्टाइलिश मीनाकारी गोल्ड स्टड इयररिंग्स बनवा सकती हैं। इसे आप ब्रॉड पैटर्न में बनवाएंगी तो रंग और रूप पूरी तरह से निखरकर आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पु्श्तैनी स्टाइल गोल्ड स्टड इयररिंग्स

शाही अंदाज चाहती हैं तो आपको इस तरह के रॉयल टच वाले पुश्तैनी स्टाइल गोल्ड स्टड इयररिंग्स बनवाने चाहिए। इसमें आपको स्टाइल संग कमाल का स्वैग मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

चांद स्टाइल गोल्ड स्टड इयररिंग्स

चांद स्टाइल वाले ये ब्रॉड स्टड इयररिंग्स पार्टी में पहने जा सकते हैं। इसमें बीच में नग लगे हुए हैं। चाहे तो प्योर गोल्ड में खरीदें। ये 8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

राउंड शेप गोल्ड स्टड इयररिंग्स

बड़े चेहरे पर राउंड शेप स्टड प्यारे लगते हैं। साड़ी-सूट को बिना किसी एक्स्ट्रा ज्वेलरी के गॉर्जियस लुक देना है तो इसे बनवाने के लिए खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फैशनेबल गोल्ड स्टड इयररिंग्स

स्टड इयररिंग्स मजबूती के साथ फैशन भी मेंटेन रखते हैं। आप कुछ हल्का लेकिन यूनिक पहनना चाहती हैं तो ऐसा फैशनेबल गोल्ड स्टड इयररिंग्स वाला डिजाइन भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

सास-ननद की बढ़ेगी हार्ट बीट ! खरीदें 20 हजार के गोल्ड इयररिंग्स

चेहरा नहीं पैर देखेंगे बलमा ! 1st नाइट पर पहनें फैंसी पायल-बिछिया

सैलरी ना करें वेस्ट, Single Ring Hathphool में करें इन्वेस्ट!

पतली कमरिया को चिमटी काटेंगे पिया जी, पहनें Modern Kamar Bandh