आप गले में डबल लेयर के गोल्ड चेन मंगलसूत्र पहन गले को सजा सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र में काले मोती कम या फिर ज्यादा मिल जाएंगे।
डबल लेयर के डायमंड पेंडेंट मंगलसूत्र को आप गले में सजाएं और खूबसूरत लुक पाएं। आप नग या डायमंड का पेंडेंट चुन सकती हैं।
गले में आप चेन के साथ मंगलसूत्र का मजा भी ले सकती हैं। सर्कल पेंडेंट के साथ 6 से 8 काले मोती वाला मंगलसूत्र पहन सज जाएं।
गले में भारी लुक चाहिए तो आप चोकर स्टाइल चेन मंगलसूत्र पहन सज सकती हैं। सर्कल पेंडेंट दिखने में खूब लेगेंगे।
आप डबल लेयर मंगलसूत्र में एक जैसे पेंडेंट चुनने की भूल न करें। आप चाहे तो छोटे और बड़े पेंडेंट चुन खुद को निखार सकती हैं।
कुंदन और ब्लैक बीड्स से सजे मंगलसूत्र में काले मोती का अधिक इस्तेमाल किया गया है।
हर बर्थडे खुद पर करें इन्वेस्ट ! खरीदें 3 हजार की गोल्ड नोज रिंग
पुश्तैनी जायदाद की लगेंगी मालकिन! 40+ में पहनें 8 ग्राम Gold Stud
सास-ननद की बढ़ेगी हार्ट बीट ! खरीदें 20 हजार के गोल्ड इयररिंग्स
चेहरा नहीं पैर देखेंगे बलमा ! 1st नाइट पर पहनें फैंसी पायल-बिछिया