Hindi

झुमकों में अटक जाएगा दीवाने पति का दिल, स्टाइल से पहनें 7 New डिजाइन

Hindi

1. न्यू डिजाइन झुमके

मार्केट में न्यू डिजाइन के झुमके आए हैं, जिन्हें पहनकर लुक को अपग्रेड किया जा सकता है। पीले रंग के डिजाइनर झुमकों को आप मजेंटा, ग्रीन या फिर फिरोजी कलर की ड्रेस संग पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. कलरफुल मोती झुमके

कलरफुल मोतियों वाले झुमकों की डिमांड इस वक्त सबसे ज्यादा है। इस मोर डिजाइन वाले झुमकों में पीले, हरे और लाल रंग के मोती लगे हैं, जो बेहद क्लासी लग रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. गोल्डन मोती झुमके

गोल्डन मोती वाले झुमके लेडीज खूब पसंद करती हैं। इस झुमके में ढेरों बारीक मोती से डिजाइन बनी हुई हैं, साथ ही कुंदन भी लगे हैं। इन्हें साड़ी के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

4. छतरी लुक झुमके

छतरी लुक झुमके भी खूब ट्रेंड में हैं। इस झुमके में टॉप पर फूल डिजाइन बनी है और पीले रंग की छतरी अटैच है। इसमें बारीक सफेद मोतियों की लटकन भी लगी है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. नग-मोती वाले झुमके

नग और सफेद मोती वाले झुमके यंग गर्ल्स खूब पसंद करती हैं। फिरोजी रंग के इन झुमकों की डिजाइन बहुत ही शानदार है। साथ ही इसके टॉप पर गोल्डन फूल भी बना है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. कुंदन लगे झुमके

कुंदन लगे झुमके पहनते ही चेहरे की रंगत बदल जाती है। सफेद कुंदन लगे ये मल्टीकलर झुमके साड़ी, सूट या फिर लहंगा के साथ भी कैरी किए जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

7. मीनाकारी झुमके

मीनाकारी झुमकों की डिमांड खूब बढ़ गई हैं। फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर के इन झुमकों का टॉप स्क्वेयर डिजाइन का है। इसमें नीचे छतरी अटैच है, जिसपर कुंदन लगे हैं।

Image credits: pinterest

पति की बढ़ जाएगी दोगुनी उम्र! गले में पहनें 6 डबल लेयर के मंगलसूत्र

हर बर्थडे खुद पर करें इन्वेस्ट ! खरीदें 3 हजार की गोल्ड नोज रिंग

पुश्तैनी जायदाद की लगेंगी मालकिन! 40+ में पहनें 8 ग्राम Gold Stud

सास-ननद की बढ़ेगी हार्ट बीट ! खरीदें 20 हजार के गोल्ड इयररिंग्स