मार्केट में न्यू डिजाइन के झुमके आए हैं, जिन्हें पहनकर लुक को अपग्रेड किया जा सकता है। पीले रंग के डिजाइनर झुमकों को आप मजेंटा, ग्रीन या फिर फिरोजी कलर की ड्रेस संग पहन सकती हैं।
कलरफुल मोतियों वाले झुमकों की डिमांड इस वक्त सबसे ज्यादा है। इस मोर डिजाइन वाले झुमकों में पीले, हरे और लाल रंग के मोती लगे हैं, जो बेहद क्लासी लग रहे हैं।
गोल्डन मोती वाले झुमके लेडीज खूब पसंद करती हैं। इस झुमके में ढेरों बारीक मोती से डिजाइन बनी हुई हैं, साथ ही कुंदन भी लगे हैं। इन्हें साड़ी के साथ पहना जा सकता है।
छतरी लुक झुमके भी खूब ट्रेंड में हैं। इस झुमके में टॉप पर फूल डिजाइन बनी है और पीले रंग की छतरी अटैच है। इसमें बारीक सफेद मोतियों की लटकन भी लगी है।
नग और सफेद मोती वाले झुमके यंग गर्ल्स खूब पसंद करती हैं। फिरोजी रंग के इन झुमकों की डिजाइन बहुत ही शानदार है। साथ ही इसके टॉप पर गोल्डन फूल भी बना है।
कुंदन लगे झुमके पहनते ही चेहरे की रंगत बदल जाती है। सफेद कुंदन लगे ये मल्टीकलर झुमके साड़ी, सूट या फिर लहंगा के साथ भी कैरी किए जा सकते हैं।
मीनाकारी झुमकों की डिमांड खूब बढ़ गई हैं। फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर के इन झुमकों का टॉप स्क्वेयर डिजाइन का है। इसमें नीचे छतरी अटैच है, जिसपर कुंदन लगे हैं।