सुहागरात पर पत्नी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो बजट के साथ फैशन में फिट बैठने वाले हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स चुनें। ये आप 5-7 ग्राम में आराम से बनवा सकते हैं।
बाली स्टाइल ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स एथनिक-वेस्टर्न दोनों के साथ चार्मिंग लुक देंगे। इसे नग-सोने पर बनाया गया है। आप 20 हजार रु तक इसे आराम से खरीद सकते हैं।
पत्नी हाईफाई है तो गिफ्ट भी यूनिक बनता है। आप बीवी को खुश करने के लिए ड्रॉप वाले हार्टशेप इयररिंग्स दें। ये हर ड्रेस और मौके पर रईस लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
टेसल इयररिंग्स हमेशा फैशन में रहते हैं। साड़ी से ज्यादा वेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। यहां नग वर्क हार्ट को छोटे-बड़े चेन लटकन के साथ जोड़ा गया है।
लॉन्ग इयररिंग्स चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के साथ सेठानी लुक देते हैं। आप पत्नी को हर रोज पहनने वाले ये इयररिंग्स गिफ्ट करें। सुनार 4-6 ग्राम में इसे आराम से बना देगा।
ज्यादा बजट नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय 4 ग्राम में ऐसे गोल्ड इयररिंग्स बनवाएं। ये छोटे हैं पर दिखने में ठोस है। सुनार की दुकान पर 10-15 हजार में आराम से कई रेंज में मिल जाएंगे।
बजट की फिक्र नहीं है तो डबल हार्ट गोल्ड इयररिंग्स धर्मपत्नी को दें। ये सुईधागा से लगते हैं लेकिन थोड़े मजबूत होते हैं। इसे पहन पत्नी जी हेमा मालिनी सी हसीन दिखेंगी।