हल्के पर वजनदार ! 1st नाइट पर गोल्ड इयररिंग्स से करें इश्क का इजहार
Hindi

हल्के पर वजनदार ! 1st नाइट पर गोल्ड इयररिंग्स से करें इश्क का इजहार

हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स

सुहागरात पर पत्नी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो बजट के साथ फैशन में फिट बैठने वाले हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स चुनें। ये आप 5-7 ग्राम में आराम से बनवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स

बाली स्टाइल ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स एथनिक-वेस्टर्न दोनों के साथ चार्मिंग लुक देंगे। इसे नग-सोने पर बनाया गया है। आप 20 हजार रु तक इसे आराम से खरीद सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
गोल्ड हार्ट शेप इयररिंग्स विद लटकन
Hindi

गोल्ड हार्ट शेप इयररिंग्स विद लटकन

पत्नी हाईफाई है तो गिफ्ट भी यूनिक बनता है। आप बीवी को खुश करने के लिए ड्रॉप वाले हार्टशेप इयररिंग्स दें। ये हर ड्रेस और मौके पर रईस लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्टशेप गोल्ड टेसल इयररिंग्स

टेसल इयररिंग्स हमेशा फैशन में रहते हैं। साड़ी से ज्यादा वेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। यहां नग वर्क हार्ट को छोटे-बड़े चेन लटकन के साथ जोड़ा गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

5 ग्राम लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

लॉन्ग इयररिंग्स चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के साथ सेठानी लुक देते हैं। आप पत्नी को हर रोज पहनने वाले ये इयररिंग्स गिफ्ट करें। सुनार 4-6 ग्राम में इसे आराम से बना देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

4 ग्राम के गोल्ड इयररिंग्स

ज्यादा बजट नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय 4 ग्राम में ऐसे गोल्ड इयररिंग्स बनवाएं। ये छोटे हैं पर दिखने में ठोस है। सुनार की दुकान पर 10-15 हजार में आराम से कई रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल हार्ट गोल्ड इयररिंग्स

बजट की फिक्र नहीं है तो डबल हार्ट गोल्ड इयररिंग्स धर्मपत्नी को दें। ये सुईधागा से लगते हैं लेकिन थोड़े मजबूत होते हैं। इसे पहन पत्नी जी हेमा मालिनी सी हसीन दिखेंगी। 

Image credits: Pinterest

सोना सस्ता, मौका जबरदस्त ! बेटी के लिए बनवाएं Gold Bangles

एक में बनेगी दो की बात, Stacking Bangle पहन कड़ा-कंगन को कहें टाट-बाय

पुराने बटन से कर ले जुगाड़, ₹10 में तैयार कर लें हजारों वाले ट्रेंडी इयररिंग्स

ऑक्सीडाइज्ड बिछिया पहनकर पूरे घर की बढ़ाएं शोभा, पति कहेंगे देवी जी