1st सैलरी से मम्मी को दें तोहफा ! 2K में खरीदें गोल्ड नोज रिंग
Hindi

1st सैलरी से मम्मी को दें तोहफा ! 2K में खरीदें गोल्ड नोज रिंग

फ्लोरल गोल्ड नोज रिंग
Hindi

फ्लोरल गोल्ड नोज रिंग

पहली सैलरी आई है लेकिन मम्मी को तोहफा देना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो 2 हजार रुपए के अंदर मिलने वाली गोल्ड नोज रिंग की लेटेस्ट डिजाइन जरूर देखें। 

Image credits: Pinterest
राउंड शेप नोज रिंग विद नग
Hindi

राउंड शेप नोज रिंग विद नग

1500-2000 के अंदर नग के साथ ऐसी प्लेन राउंड शेप नोज रिंग खरीदी जा सकती है। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट है। आप मम्मी को ये तोहफे में देकर खुश कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
गोल्ड-पर्ल नोज रिंग
Hindi

गोल्ड-पर्ल नोज रिंग

पर्ल-गोल्ड पर ये नोज रिंग पहनने के बाद मम्मीजान और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। ये एडजेस्टबल और राउंड शेप दोनों पर मिल जाएगी। जिसे पहन आप रानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन कट गोल्ड नोज रिंग

मम्मी ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती है, तो आप स्टोनकट पर ऐसी गोल्ड नोज रिंग खरीदें। हालांकि वजन और स्टोन के हिसाब आपको पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मराठी स्टाइल गोल्ड नोज रिंग

मराठी स्टाइल गोल्ड नोज रिंग इन दिनों बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप मम्मी के लिए कुछ खास खरीदना चाहती हैं तो बढ़िया रहेगी। आप इसे 3-5 हजार के बीच खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल गोल्ड नोज रिंग

फ्लोरल गोल्ड नोज रिंग चेहरे की भड़कीला दिखाने के साथ रॉयल लुक देती है। मम्मी विटेंज लुक पसंद करती हैं तो आप इसे गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क नोज रिंग

लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग बहुत गॉर्जियस लगती है। आप मम्मी के साथ खुद के लिए भी ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं। ये एथनिक वियर के साथ बहुत शानदार लगेगी। 

Image credits: Pinterest

हाथ चूमने को बेताब होगा हर कोई, पार्टीज के लिए परफेक्ट 7 Designer Ring

बिटिया के हर बर्थ डे पर छोटा इंवेस्टमेंट, बनवाएं ट्रेंडी 2gm गोल्ड इयररिंग्स

हल्के पर वजनदार ! 1st नाइट पर गोल्ड इयररिंग्स से करें इश्क का इजहार

सोना सस्ता, मौका जबरदस्त ! बेटी के लिए बनवाएं Gold Bangles