न लगेगी भारी, न ही होगी अटकन! पैरों में पहनें 6 हल्की चांदी बिछिया
Hindi

न लगेगी भारी, न ही होगी अटकन! पैरों में पहनें 6 हल्की चांदी बिछिया

सिंपल छल्ले की बिछिया
Hindi

सिंपल छल्ले की बिछिया

शादी के बाद ऑफिस में भारी भरकम बिछिया पहनना मुसीबत खड़ा कर देता है। आप हल्के डिजाइन वाली चांदी बिछिया पहन सकती हैं। चाहे तो सिंपल छल्ले की बिछिया पैरों में डालें। 

Image credits: instagram/toering_feet_lover
नग वाली हल्की बिछिया
Hindi

नग वाली हल्की बिछिया

आपको मार्केट में नग वाली हल्की बिछिया भी मिल जाएंगी। ऐसी बिछिया में चांदी का काम किया जाता है। 

Image credits: instagram/toering_feet_lover
बीड डिजाइनर बिछिया
Hindi

बीड डिजाइनर बिछिया

अगर आपको फैंसी बिछिया डिजाइन चाहिए तो मोती वाली बिछिया भी चुन सकती हैं।इसमें आपको कलरफुल मोती मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/toering_feet_lover
Hindi

नग नगर वाली बिछिया

आप चाहे तो एक नग वाली बिछिया चुनें जो की पहनने में काफी आरामदायक होती हैं। 

Image credits: instagram/toering_feet_lover
Hindi

हॉलो सर्कल डिजाइन बिछिया

मार्केट में आपको हॉलो सर्कल डिज़ाइन बिछिया मिल जाएंगी, जो दिखने में भी फैंसी लगती हैं और आसानी से पैरों में फिट हो जाती हैं।

Image credits: instagram/toering_feet_lover
Hindi

स्पायरल टो रिंग

अगर मजबूत चांदी में बिछिया चूज करनी हो तो आप स्पायरल टो रिंग खरीदकर पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

5k से भी कम में बच्चों के लिए गोल्ड लॉकेट! सदा रहेगी भगवान की कृपा

1st सैलरी से मम्मी को दें तोहफा ! 2K में खरीदें गोल्ड नोज रिंग

हाथ चूमने को बेताब होगा हर कोई, पार्टीज के लिए परफेक्ट 7 Designer Ring

बिटिया के हर बर्थ डे पर छोटा इंवेस्टमेंट, बनवाएं ट्रेंडी 2gm गोल्ड इयररिंग्स