आज के समय सोना खरीदना बहुत मुश्किल है। हार से लेकर चेन-मंगलसूत्र खरीदना मुश्किल है। ऐसे में क्वाइन गोल्ड चेन से हार और मंगलसूत्र दोनों का खर्चा बचा सकती हैं।
काले मोतियों पर क्वाइन चेन सुहाग की निशानी के साथ गले को भी हरा-भरा दिखाएगा। आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट संग कैरी करें। इसके साथ लॉकेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
नेकलेस की तलाश है तो डबल जोड़ पर क्वाइन चेन खरीदें। ये बहुत प्यारी लगती है। आप इसे हैवी लॉकेट के साथ नेकलेस में तब्दील कर सकती हैं। सुनार की दुकान पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
पैसे की टेंशन नहीं है तो डबल लेयर पर क्वाइन चेन गोल्ड में खरीदें। ये फोटो में तो हल्के नग लगे हैं। आप चाहे तो मल्टीकलर स्टोन-नग पर भी इसे खरीद सकती हैं।
5-10 ग्राम में हार्ट शेप क्वाइन चेन बनकर तैयार जो जाएगी। जो बहुत शानदार लुक देती है। ये लॉन्ग-शॉर्ट दोनों पर मिल जाएगी। चाहे तो मैचिंग इयररिंग्स भी खरीद सकते हैं।
लेयर गोल्ड चेन बोल्डन लगती है। इसे पहनने के बाद सोने की हार तो नहीं खरीदना पड़ेगा। ये मजबूती भी कमाल की देती है।
लॉन्ग ज्वेलरी पसंद करती हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन में लंबी गोल्ड चेन जरूर शामिल करें। ये आपके ट्रेडिशनल-मॉर्डन हर लुक के साथ प्यारी लगेगी।