हार-मंगलसूत्र का बचाएं खर्चा ! क्वाइन गोल्ड चेन से लुक करें कंप्लीट
jewellery Apr 08 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिंपल नहीं पहनें क्वाइन गोल्ड चेन
आज के समय सोना खरीदना बहुत मुश्किल है। हार से लेकर चेन-मंगलसूत्र खरीदना मुश्किल है। ऐसे में क्वाइन गोल्ड चेन से हार और मंगलसूत्र दोनों का खर्चा बचा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक बीड क्वाइन गोल्ड चेन
काले मोतियों पर क्वाइन चेन सुहाग की निशानी के साथ गले को भी हरा-भरा दिखाएगा। आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट संग कैरी करें। इसके साथ लॉकेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड चेन की डिजाइन विद लॉकेट
नेकलेस की तलाश है तो डबल जोड़ पर क्वाइन चेन खरीदें। ये बहुत प्यारी लगती है। आप इसे हैवी लॉकेट के साथ नेकलेस में तब्दील कर सकती हैं। सुनार की दुकान पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर क्वाइन चेन
पैसे की टेंशन नहीं है तो डबल लेयर पर क्वाइन चेन गोल्ड में खरीदें। ये फोटो में तो हल्के नग लगे हैं। आप चाहे तो मल्टीकलर स्टोन-नग पर भी इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप क्वाइन चेन
5-10 ग्राम में हार्ट शेप क्वाइन चेन बनकर तैयार जो जाएगी। जो बहुत शानदार लुक देती है। ये लॉन्ग-शॉर्ट दोनों पर मिल जाएगी। चाहे तो मैचिंग इयररिंग्स भी खरीद सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयर गोल्ड चेन डिजाइन
लेयर गोल्ड चेन बोल्डन लगती है। इसे पहनने के बाद सोने की हार तो नहीं खरीदना पड़ेगा। ये मजबूती भी कमाल की देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग गोल्ड चेन
लॉन्ग ज्वेलरी पसंद करती हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन में लंबी गोल्ड चेन जरूर शामिल करें। ये आपके ट्रेडिशनल-मॉर्डन हर लुक के साथ प्यारी लगेगी।