हार-मंगलसूत्र का बचाएं खर्चा ! क्वाइन गोल्ड चेन से लुक करें कंप्लीट
Hindi

हार-मंगलसूत्र का बचाएं खर्चा ! क्वाइन गोल्ड चेन से लुक करें कंप्लीट

सिंपल नहीं पहनें क्वाइन गोल्ड चेन
Hindi

सिंपल नहीं पहनें क्वाइन गोल्ड चेन

आज के समय सोना खरीदना बहुत मुश्किल है। हार से लेकर चेन-मंगलसूत्र खरीदना मुश्किल है। ऐसे में क्वाइन गोल्ड चेन से हार और मंगलसूत्र दोनों का खर्चा बचा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
ब्लैक बीड क्वाइन गोल्ड चेन
Hindi

ब्लैक बीड क्वाइन गोल्ड चेन

काले मोतियों पर क्वाइन चेन सुहाग की निशानी के साथ गले को भी हरा-भरा दिखाएगा। आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट संग कैरी करें। इसके साथ लॉकेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Pinterest
गोल्ड चेन की डिजाइन विद लॉकेट
Hindi

गोल्ड चेन की डिजाइन विद लॉकेट

नेकलेस की तलाश है तो डबल जोड़ पर क्वाइन चेन खरीदें। ये बहुत प्यारी लगती है। आप इसे हैवी लॉकेट के साथ नेकलेस में तब्दील कर सकती हैं। सुनार की दुकान पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर क्वाइन चेन

पैसे की टेंशन नहीं है तो डबल लेयर पर क्वाइन चेन गोल्ड में खरीदें। ये फोटो में तो हल्के नग लगे हैं। आप चाहे तो मल्टीकलर स्टोन-नग पर भी इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप क्वाइन चेन

5-10 ग्राम में हार्ट शेप क्वाइन चेन बनकर तैयार जो जाएगी। जो बहुत शानदार लुक देती है। ये लॉन्ग-शॉर्ट दोनों पर मिल जाएगी। चाहे तो मैचिंग इयररिंग्स भी खरीद सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर गोल्ड चेन डिजाइन

लेयर गोल्ड चेन बोल्डन लगती है। इसे पहनने के बाद सोने की हार तो नहीं खरीदना पड़ेगा। ये मजबूती भी कमाल की देती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग गोल्ड चेन

लॉन्ग ज्वेलरी पसंद करती हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन में लंबी गोल्ड चेन जरूर शामिल करें। ये आपके ट्रेडिशनल-मॉर्डन हर लुक के साथ प्यारी लगेगी। 

Image credits: Pinterest

पग फेरे पर बेटी को दें 3G गोल्ड मीनाकारी टॉप्स, ससुराल में बढ़ेगी इज्जत

न लगेगी भारी, न ही होगी अटकन! ऑफिस लुक के लिए पैरों में पहनें 6 हल्की चांदी बिछिया

5k से भी कम में बच्चों के लिए गोल्ड लॉकेट! सदा रहेगी भगवान की कृपा

1st सैलरी से मम्मी को दें तोहफा ! 2K में खरीदें गोल्ड नोज रिंग