गर्मी में आराम+सुहाग का सम्मान ! चुनें 30K के शॉर्ट Mangalsutra Design
Hindi

गर्मी में आराम+सुहाग का सम्मान ! चुनें 30K के शॉर्ट Mangalsutra Design

Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र शॉर्ट

गर्मी चाहे जितनी हो मैरिड वुमन्स को मंगलसूत्र पहनना ही पड़ता है। अगर आपको भी रैशेज हो जाते हैं तो शॉर्ट मंगलसूत्र के न्यू डिजाइन्स देखें। जो कंफर्ट संग स्टाइल भी कमाल का देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्के शॉर्ट मंगलसूत्र

मोती-चेन पर ये मंगलसूत्र बहुत प्यारा लग रहा है। यहां पर पैडेंट की बजाय लीफ शेप सोने का तार जोड़ा गया है। आप 15000 रुपए तक ऐसा मंगलसूत्र आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काले मोती वाला मंगलसूत्र लॉकेट

बजट का मसला है तो टेंशन लेने की बजाय डबल मोती लेयर पर गोल्ड मंगलसूत्र खरीदें। साथ में छोटा सा गोल्ड-स्टोन लॉकेट लगवाएं। ये मॉर्डन वाइब देने के साथ लुक भी कमाल का देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी गोल्ड मंगलसूत्र

ज्यादा वर्क पसंद नहीं है तो हल्के मोती और गोल्ड चेन पर ऐसा मंगलसूत्र खरीदना परफेक्ट रहेगा। आप 15-18000 में इसे बनवा सकती हैं। ये हर आउटफिट संग खूब जंचते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर गोल्ड-डायमंड मंगलसूत्र

आजकल डबल लेयर मंगलसूत्र की भी बहुत डिमांड की जा रही है। आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये गोल्ड-डायमंड से लेकर स्टोन तीनों पर मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मंगलसूत्र लॉकेट की डिजाइन

ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं तो हल्की चेन के साथ सोने का लॉकेट वाला मंगलसूत्र चुनें। ये बहुत शानदार लगता है। ये एथनिक लुक को भड़कीला बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप मॉर्डन मंगलसूत्र

वर्किंग वुमन है तो स्टाइल भी हटकर होना चाहिए। आप गोल्ड चेन पर ऐसा हार्ट शेप मंगलसूत्र खरीदें। ये आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है। 20 हजार रुपए ये आराम से बनकर तैयार हो जाएगा।

Image credits: instagram

मंगलसूत्र-चेन हटाएं! बहू को मंडप में पहनाएं 1 तोला का Gold Set

हार-मंगलसूत्र का बचाएं खर्चा ! क्वाइन गोल्ड चेन से लुक करें कंप्लीट

पग फेरे पर बेटी को दें 3G गोल्ड मीनाकारी टॉप्स, ससुराल में बढ़ेगी इज्जत

न लगेगी भारी, न ही होगी अटकन! ऑफिस लुक के लिए पैरों में पहनें 6 हल्की चांदी बिछिया