मंगलसूत्र-चेन हटाएं! बहू को मंडप में पहनाएं 1 तोला का Gold Set
Hindi

मंगलसूत्र-चेन हटाएं! बहू को मंडप में पहनाएं 1 तोला का Gold Set

स्टाइलिश गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स
Hindi

स्टाइलिश गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स

1 तौला सोने में आप इससे मिलता-जुलता स्टाइलिश गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स बनवा सकती हैं। इसमें छोटे-छोटे गोल्ड बॉल्स के साथ राउंड शेप पैडेंट ऐड किया गया है।

Image credits: instagram
राजस्थानी स्टाइल नेकलेस सेट
Hindi

राजस्थानी स्टाइल नेकलेस सेट

राजस्थानी हार हमेशा रॉयल लुक देते हैं। आप भी बारीक वर्क और राउंड ब्रॉड लॉकेट के साथ ऐसा नेकपीस चुनें। अगर नेकलेस भारी है तो इयररिंग्स लाइटवेट चुनें।

Image credits: instagram
चोकर स्टाइल गोल्ड नेकलेस
Hindi

चोकर स्टाइल गोल्ड नेकलेस

चोकर स्टाइल फ्लोरल गोल्ड नेकलेस इन दिनों बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आप कुछ हैवी, मजबूत और स्टाइलिश ढूंड रही हैं तो इसे चुनें। इसके साथ आपको स्टाइलिश स्टड गोल्ड झुमके मिलेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

राजपुताना लुक गोल्ड नेकलेस

गले से चिकपे हुए राजपूताना नेकलेस भी बेस्ट हैं। आप इसे 10 से ज्यादा ग्राम में बनवा सकती हैं। ये सदियों तक मजबूती देता है। साथ में स्टड इयररिंग्स चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग नेकलेस ट्रेडिशनल डिजाइन

पत्तियों पर तैयार ऐसा लॉन्ग नेकलेस ट्रेडिशनल डिजाइन भी सबसे ट्रेंडी ऑप्शन है। आप मजबूती से ज्यादा फैशन चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। इसके साथ में लड़ी वाले झुमके खिलेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइटवेट गोल्ड नेकलेस

10 ग्राम में ऐसा लाइटवेट गोल्ड नेकलेस बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें आप इयररिंग्स लॉन्ग वाले ऐड कराएं। ये उन महिलाओं के लिए बेस्ट है तो हल्की ज्वेलरी पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी गोल्ड नेकलेस सेट

इस तरह का गोल्ड नेकलेस दिखने में तो मॉर्डन लुक देगा लेकिन मजबूती में कम होता है। आप मजबूती से ज्यादा फैशन चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

हार-मंगलसूत्र का बचाएं खर्चा ! क्वाइन गोल्ड चेन से लुक करें कंप्लीट

पग फेरे पर बेटी को दें 3G गोल्ड मीनाकारी टॉप्स, ससुराल में बढ़ेगी इज्जत

न लगेगी भारी, न ही होगी अटकन! ऑफिस लुक के लिए पैरों में पहनें 6 हल्की चांदी बिछिया

5k से भी कम में बच्चों के लिए गोल्ड लॉकेट! सदा रहेगी भगवान की कृपा