डबल हार्ट शेप पेंडेंट आपकी हल्की चेन को भारी लुक देगा। हार्ट शेप पेंडेंट गोल्ड चेन भी आप नई मां को गिफ्ट कर सकते हैं।
स्नेक डिजाइन की गोल्ड चेन में हार्ट शेप पेंडेंट डलवाकर आप नई मां को गिफ्ट करें। इससे आपकी खुशी डबल बढ़ जाएगी।
मदर और सन के गोल्ड पेंडेंट डिजाइन आप सुनार से कहकर अलग से बनवा सकते हैं। इसे गोल्ड चेन में डालकर खूबसूरत सेट तैयार हो जाएगा।
अगर आपका बजट ज्यादा है तो डायमंड हार्ट शेप की भी गोल्ड चेन खरीद सकते हैं। गोल्ड चेन में आपको डिफरेंट डिजाइन मिल जाएंगे।
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप 8 ग्राम तक की हल्की गोल्ड चेन खरीद सकते हैं। इसमें थोड़ा भारी डिजाइनर पेंडेंट डालें।
आप हैवी गोल्ड चेन खरीदना चाहते हैं तो हार्ट शेप हैवी पेंडेंट चुनें और करीब 12 से 15 ग्राम में गोल्ड चेन बनवाएं।