Hindi

अक्षय तृतीया 2025: सिंपल नहीं शानदार दिखें ! खरीदें 5gm Gold Tops

Hindi

गोल्ड टॉप्स के डिजाइन

सुईधागा- स्टड से हटकर अक्षय तृतीय पर अपने सोने के टॉप्स खरीदें। 5 ग्राम में आपको बढ़िया गोल्ड इयररिंग्स मिल जाएंगे। जो भारी लगने के साथ बजट भी नहीं बिगाड़ेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

झालर वाले सोने के टॉप्स

फ्लोरल जालीवर्क पर ऐसी झालर वाले गोल्ड टॉप्स बहुत प्यारे लगते हैं। आप ज्यादातर साड़ी-सूट पहनती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। ये 5-7 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

कान के टॉप्स के डिजाइन

24k गोल्ड के इयररिंग्स में ये टॉप्स बहुत प्यारे हैं। आप इसे ऑफिस तो नहीं हालांकि पार्टी-फंक्शन में किसी भी ड्रेस संग स्टाइल कर सकती हैं। सुनार यहां इसकी ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कान के गोल्ड टॉप्स

सोबर गोल्ड इयररिंग्स नहीं चाहिए तो नग या स्टोन पर लटकन वाले टॉप्स खरीदें। ये लंबे और गोल दोनों चेहरे पर प्यारे लगते हैं। इन्हें पहनकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3 ग्राम गोल्ड टॉप्स

ज्यादा बजट नहीं है तो 3 ग्राम के ये छोटे गोल्ड टॉप्स खरीदें। ये ना तो ज्यादा भारी हैं और ना ही पुराने जमाने के लग रहे हैं। ऑफिस से लेकर हर रोज पर इसे पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

डेलीवियर गोल्ड टॉप्स

डेलीवियर के लिए ऐसे हल्के गोल्ड टॉप्स से बढ़िय विकल्प नहीं मिलेगा। इसे सोने के तार-नग और मल्टीलेयर लटकन संग तैयार किया गया है। आप भी इसे ऑर्डर देकर 4 ग्राम में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5 ग्राम गोल्ड टॉप्स

5 ग्राम के अंदर ऐसे फ्लोरल टॉप्स खरीदें। ये कान से बिल्कुल चिपककर बैठेगा। अगर सुंदरता से ज्यादा मजबूती चाहिए तो इसे चुनना बढ़िया रहेगा। सुनार की दुकान पर इसकी ढेरों रेंज मिल जाएगी।

Image credits: instagram

झुमका-चांदबाली हुआ आउटडेटेड, Dangler Earrings पहन अटकाएं BF की धड़कन

पहला पैकेज लगा 10 लाख+ का, ऑफिस में शान से पहन जाएं ये Diamond+embrald Ring

मन्नत से हुआ है बेटे का जन्म, मां को दें दिल छू लेने वाले पेंडेंट संग 5 गोल्ड चेन

25% सैलरी बचा मां को गिफ्ट दें 6gm की Fashionable Ring, 7 New डिजाइन