Hindi

कुंदन-मीना का गया जमाना, समर वेडिंग में पहनें ये 7 Embroidery Earrings

Hindi

कोंच सेल एंब्रॉयडेड इयररिंग

एंब्रॉयडरी वर्क और कोंच सेल का ये मेल एक खूबसूरत झुमके का रूप ले रहा है। झुमके का ये डिजाइन आपके हल्दी और बीच लुक के लिए क्लासी और स्टाइलिश पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड झुमका विथ स्टोन

एंब्रॉयडरी, स्टोन और सीक्वेंस के काम वाला ये झुमका दिखने ही नहीं पहनने के बाद काफी शानदार है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये कुंदन-मीनाकारी झुमकों की तरह सेम नहीं है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड इयररिंग विथ पर्ल एंड सीक्वेंस

एंब्रॉयडरी झुमके में ये खूबसूरत पीस आपके हल्दी आउटफिट के लिए परफेक्ट है। चेहरा लंबा हो या चौड़ा ये एंब्रॉयडरी वाले झुमके की डिजाइन दिखने में बेहद शानदार और स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पासा स्टाइल एंब्रॉयडरी इयररिंग

पासा इयररिंग आजकल काफी ट्रेंड में है, आप इस तरह के एंब्रॉयडरी वाले पासा पहन सबमें सबसे खास और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं, जो बढ़ागी आपकी खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी झुमकी एंब्रॉयडरी लॉन्ग इयररिंग्स

झुमका दिखेगा बड़ा तो चेहरे के अनुसार इस तरह मिनी झुमकी वाली एंब्रॉयडरी इयररिंग आपको देगी यूनिक और स्टाइलिश लुक। मल्टीकलर थ्रेड, मोती और सीक्वेंस का काम इसे सुंदर बना रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप डैंगलर इयररिंग्स

डैंगलर इयररिंग की ये डिजाइन मार्केट में हर कहीं आसानी से नहीं मिलेगी, इस लिए आप इस तरह के इयररिंग को अपने हल्दी इवेंट के लिए ले सकती हैं, जिसमें एंब्रॉयडरी से हार्ट शेप बना है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई शेप इयररिंग

बटरफ्लाई शेप में ये एंब्रॉयडरी इयररिंग दिखने में जितने खूबसूरत हैं, पहनने के बाद कानों पर खूब जचेगी। ये आपके कानों को एक ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Pinterest

स्टड+झुमका का मजा सिंगल में, Earcuffs पहन सुहागवाली रात बनाएं खास

अक्षय तृतीया 2025: सिंपल नहीं शानदार दिखें ! खरीदें 5gm Gold Tops

झुमका-चांदबाली हुआ आउटडेटेड, Dangler Earrings पहन अटकाएं BF की धड़कन

पहला पैकेज लगा 10 लाख+ का, ऑफिस में शान से पहन जाएं ये Diamond+embrald Ring