एंब्रॉयडरी वर्क और कोंच सेल का ये मेल एक खूबसूरत झुमके का रूप ले रहा है। झुमके का ये डिजाइन आपके हल्दी और बीच लुक के लिए क्लासी और स्टाइलिश पीस है।
एंब्रॉयडरी, स्टोन और सीक्वेंस के काम वाला ये झुमका दिखने ही नहीं पहनने के बाद काफी शानदार है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये कुंदन-मीनाकारी झुमकों की तरह सेम नहीं है।
एंब्रॉयडरी झुमके में ये खूबसूरत पीस आपके हल्दी आउटफिट के लिए परफेक्ट है। चेहरा लंबा हो या चौड़ा ये एंब्रॉयडरी वाले झुमके की डिजाइन दिखने में बेहद शानदार और स्टाइलिश है।
पासा इयररिंग आजकल काफी ट्रेंड में है, आप इस तरह के एंब्रॉयडरी वाले पासा पहन सबमें सबसे खास और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं, जो बढ़ागी आपकी खूबसूरती।
झुमका दिखेगा बड़ा तो चेहरे के अनुसार इस तरह मिनी झुमकी वाली एंब्रॉयडरी इयररिंग आपको देगी यूनिक और स्टाइलिश लुक। मल्टीकलर थ्रेड, मोती और सीक्वेंस का काम इसे सुंदर बना रहा है।
डैंगलर इयररिंग की ये डिजाइन मार्केट में हर कहीं आसानी से नहीं मिलेगी, इस लिए आप इस तरह के इयररिंग को अपने हल्दी इवेंट के लिए ले सकती हैं, जिसमें एंब्रॉयडरी से हार्ट शेप बना है।
बटरफ्लाई शेप में ये एंब्रॉयडरी इयररिंग दिखने में जितने खूबसूरत हैं, पहनने के बाद कानों पर खूब जचेगी। ये आपके कानों को एक ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगी।