पंजाबी लुक में चार चांद लगा देंगी ये चांदबालियां, पहनें खूबसूरत डिजाइन
jewellery Apr 10 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
एडी नग चांदबाली
खूबसूरत डिजाइन में ये चांद बाली आपको पटाखा लुक देगी। आप इसे साड़ी सूट के अलावा किसी भी आउटफिट के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल ड्रॉप्स वाली पोल्की चांदबाली
पोल्की डिज़ाइनर चांदबाली नीचे की तरफ़ लगे मोतियों की बूंदों के साथ उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। वे एथनिक और पारंपरिक और पंजाबी पहनावे के साथ भी अच्छी लगती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर कुंदन और मोती की चांदबाली
कुंदन वर्क वाली चांदबाली जब खूबसूरत मोतियों की चेन से सजी होती है तो पंजाबी सूट को शाही लुक देती है। यह डिज़ाइन दुल्हन और शादियों के लिए एकदम सही है।
Image credits: pinterest
Hindi
झुमकी लेयर पर्ल चांदबाली
इन चांदबालियों में झुमकी और मोतियों से सजी ये चांदबाली बेहद खूबसूरत झुमका है। यह डिज़ाइन पंजाबी ब्राइडल लुक में बहुत ट्रेंडिंग है, खासकर जब इसे हैवी मेकअप के साथ पहना जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
मोतियों से सजी चांदबाली
मोती हमेशा से शाही लुक की पहचान रही हैं और जब ये खूबसूरत चांदबाली डिजाइन्स में शामिल हो जाएं, तो हर नजरिया बस आप पर ही टिक जाता है.
Image credits: pinterest
Hindi
डैंगलर स्टाइल में झुमका
अपने लुको सबसे अलग और खूबसूरत टच देना चाहती हैं को बैसाखी पर ये खूबसूरक झुमका पहनें। ये आपके खूबसूरत पटियाला पर चांर चांद लगा देगा।