पंजाबी लुक में चार चांद लगा देंगी ये चांदबालियां, पहनें खूबसूरत डिजाइन
Hindi

पंजाबी लुक में चार चांद लगा देंगी ये चांदबालियां, पहनें खूबसूरत डिजाइन

एडी नग चांदबाली
Hindi

एडी नग चांदबाली

खूबसूरत डिजाइन में ये चांद बाली आपको पटाखा लुक देगी। आप इसे साड़ी सूट के अलावा किसी भी आउटफिट के साथ इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
पर्ल ड्रॉप्स वाली पोल्की चांदबाली
Hindi

पर्ल ड्रॉप्स वाली पोल्की चांदबाली

पोल्की डिज़ाइनर चांदबाली नीचे की तरफ़ लगे मोतियों की बूंदों के साथ उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। वे एथनिक और पारंपरिक और पंजाबी पहनावे के साथ भी अच्छी लगती हैं।

Image credits: pinterest
सिल्वर कुंदन और मोती की चांदबाली
Hindi

सिल्वर कुंदन और मोती की चांदबाली

कुंदन वर्क वाली चांदबाली जब खूबसूरत मोतियों की चेन से सजी होती है तो पंजाबी सूट को शाही लुक देती है। यह डिज़ाइन दुल्हन और शादियों के लिए एकदम सही है।

Image credits: pinterest
Hindi

झुमकी लेयर पर्ल चांदबाली

इन चांदबालियों में झुमकी और मोतियों से सजी ये चांदबाली बेहद खूबसूरत झुमका है। यह डिज़ाइन पंजाबी ब्राइडल लुक में बहुत ट्रेंडिंग है, खासकर जब इसे हैवी मेकअप के साथ पहना जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोतियों से सजी चांदबाली

मोती हमेशा से शाही लुक की पहचान रही हैं और जब ये खूबसूरत चांदबाली डिजाइन्स में शामिल हो जाएं, तो हर नजरिया बस आप पर ही टिक जाता है. 

Image credits: pinterest
Hindi

डैंगलर स्टाइल में झुमका

अपने लुको सबसे अलग और खूबसूरत टच देना चाहती हैं को बैसाखी पर ये खूबसूरक झुमका पहनें। ये आपके खूबसूरत पटियाला पर चांर चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest

लाखों नहीं 500 में आ जाएंगे हैवी इयररिंग्स, Gauahar Khan से 5 डिजाइन करें Copy

ब्रेसलेट-ब्रोच अब पुराना, Men's Jewellery में एंटर हुआ Necklaces फैशन

फेस छोड़ कलाई देखेंगे सब ! अभी खरीदें 5 ग्राम Gold Bracelet

ना उलझन होगी-ना गिरेगी, ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं 7 नई डिजाइनर बिछिया