बर्थडे पर बीवी को Gold तोहफा ! 1 तोले में खरीदें गोल्ड चेन+लॉकेट
Hindi

बर्थडे पर बीवी को Gold तोहफा ! 1 तोले में खरीदें गोल्ड चेन+लॉकेट

लाइटवेट गोल्ड नेकलेस
Hindi

लाइटवेट गोल्ड नेकलेस

चेन-नेकलेस हर महिला के पास होते हैं। ऐसे में अगर आप भी ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर गोल्ड चेन विद लॉकेट या लाइटवेट गोल्ड नेकलेस की न्यू डिजाइन गिफ्ट करें।

Image credits: social media
सिंपल गोल्ड चेन विद फ्लोरल लॉकेट
Hindi

सिंपल गोल्ड चेन विद फ्लोरल लॉकेट

सोबर गोल्ड चेन को हैवी लुक देने के लिए फ्लोरल लॉकेट खरीद सकती हैं। ये गोल्ड चेन को भड़कीला बनाने के साथ बहुत गॉर्जियस लुक देगा। 

Image credits: social media
सोने की चेन लॉकेट के साथ
Hindi

सोने की चेन लॉकेट के साथ

लीफ शेप लॉकेट हल्की सी हल्की चेन में रॉयलिटी जोड़ जेता है। आप भी प्लेन चेन से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। ये एलीगेंट लुक देने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

हार्ट शेप गेल्ड नेकलेस सेट

हार्टशेप लॉकेट महिलाओं को खूब भाता है। आप भी लवी-डवी ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑनलाइन ज्वेलरी शॉप पर ये 10 ग्राम के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

स्टर्डी गोल्ड चेन विद पैंडेंट

ऑफिस जाती है तो ज्यादा भारी भरकम ज्वेलरी की बजाय स्टर्डी गोल्ड चेन पर इन्फिनिटी स्टार लॉकेट चुनें। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहता है। इसे पहन आप खूब सुंदर दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्नैक गोल्ड चेन विद फ्लोरल लॉकेट

1 तोला के अंदर स्नैक गोल्ड पर आप ऐसा फ्लोलर लॉकेट वाला नेकलेस खरीद सकती हैं। ये मजूबती के साथ स्टाइल भी कमाल का देगा। 

Image credits: pinterest

अक्षय तृतीया पर Gold में करें इन्वेस्ट ! खरीदें Long Earring Designs

पंजाबी लुक में चार चांद लगा देंगी ये चांदबालियां, पहनें खूबसूरत डिजाइन

लाखों नहीं 500 में आ जाएंगे हैवी इयररिंग्स, Gauahar Khan से 5 डिजाइन करें Copy

ब्रेसलेट-ब्रोच अब पुराना, Men's Jewellery में एंटर हुआ Necklaces फैशन