होने वाली बहू के लिए अंगूठी खरीदने जा रही हैं तो 5 ग्राम के अंदर भड़कीली दिखने वाली ये गोल्ड रिंग चुनें। जिसे पहन महफिल के साथ बेटे के ससुराल में आपकी शान बढ़ेगी।
हाथों को भड़कीला और भरा-भरा दिखाने के लिए फ्लोरल लीफ वर्क पर ऐसी एडजेस्टबल गोल्ड रिंग बढ़िया रहती हैं। इसे पहनने के बाद किसी एक्स्ट्रा अंगूठी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
डबल लीफ पर ये गोल्ड रिंग पांच ग्राम में आराम से बन जाएगी। ये बेसिक डिजाइन से हटकर है। इसे हर उंगली में बहुत आसानी से पहना जा सकता है।
ज्यामिति आकार ऐसी सोने की अंगूठी की डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आती है। ये हाथ कवर करने के साथ अलग फ्लॉन्ट होती है। आप सुनार की दुकान पर इसकी कई वैरायटी देख सकती हैं।
बेटे का रिश्ता होने जा रहा है तो इंगेजमेट पर ऐसी यू शेप गोल्ड रिंग गिफ्ट करें। ऐसी सोने की अंगूठी ज्यादा फैंसी तो नहीं लेकिन मजबूत और ठोस होती हैं।
बहू के आगे पैसे की टेंशन नहीं है तो राउंड डिजाइन पर ऐसी फ्लावर वर्क गोल्ड रिंग खरीदना बनता है। इसे पहन बहुरानी महारानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है।
रजवाड़ी गोल्ड रिंग का फैशन बढ़ता जा रहा है। आप भी भड़कीला पहनना चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। ये 10 ग्राम के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी।