50वीं एनिवर्सरी तक कायम रहेगी मजबूती ! बनवाएं 5 ग्राम सोने की अंगूठी
Hindi

50वीं एनिवर्सरी तक कायम रहेगी मजबूती ! बनवाएं 5 ग्राम सोने की अंगूठी

5 ग्राम सोने की अंगूठी
Hindi

5 ग्राम सोने की अंगूठी

होने वाली बहू के लिए अंगूठी खरीदने जा रही हैं तो 5 ग्राम के अंदर भड़कीली दिखने वाली ये गोल्ड रिंग चुनें। जिसे पहन महफिल के साथ बेटे के ससुराल में आपकी शान बढ़ेगी।

Image credits: Pinterest
फ्लोरल लीफ डिजाइन गोल्ड रिंग
Hindi

फ्लोरल लीफ डिजाइन गोल्ड रिंग

हाथों को भड़कीला और भरा-भरा दिखाने के लिए फ्लोरल लीफ वर्क पर ऐसी एडजेस्टबल गोल्ड रिंग बढ़िया रहती हैं। इसे पहनने के बाद किसी एक्स्ट्रा अंगूठी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Pinterest
लीफ शेफ सोने की अंगूठी
Hindi

लीफ शेफ सोने की अंगूठी

डबल लीफ पर ये गोल्ड रिंग पांच ग्राम में आराम से बन जाएगी। ये बेसिक डिजाइन से हटकर है। इसे हर उंगली में बहुत आसानी से पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नग के साथ गोल्ड रिंग

ज्यामिति आकार ऐसी सोने की अंगूठी की डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आती है। ये हाथ कवर करने के साथ अलग फ्लॉन्ट होती है। आप सुनार की दुकान पर इसकी कई वैरायटी देख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंगेजमेंट गोल्ड रिंग डिजाइन

बेटे का रिश्ता होने जा रहा है तो इंगेजमेट पर ऐसी यू शेप गोल्ड रिंग गिफ्ट करें। ऐसी सोने की अंगूठी ज्यादा फैंसी तो नहीं लेकिन मजबूत और ठोस होती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड फ्लावर सोने की अंगूठी की डिजाइन

बहू के आगे पैसे की टेंशन नहीं है तो राउंड डिजाइन पर ऐसी फ्लावर वर्क गोल्ड रिंग खरीदना बनता है। इसे पहन बहुरानी महारानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी गोल्ड रिंग

रजवाड़ी गोल्ड रिंग का फैशन बढ़ता जा रहा है। आप भी भड़कीला पहनना चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। ये 10 ग्राम के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी। 

Image credits: Pinterest

अक्षय तृतिया पर पिया से मांगें सुहाग की निशानी, लें 4gm वाली मंगलसूत्र

जुल्फों के जाल में उलझेंगे सरदार जी, बैसाखी पर पहनें ये 6 Mathapatti

5 ग्राम में 50 साल हो जाएंगे सिक्योर! बीवी को दिलाएं मजबूत 6 Gold अंगूठी

बेटी के लिए ट्रेंडी इयररिंग्स, पहली पियर्सिंग के लिए बेस्ट डिजाइन