सोने का भाव सर पर है और अक्षय तृतिया का पर्व भी आ गया है, जिसमें सोने खरीदने का खास महत्व है, ऐसे में आप 4 ग्राम वाले इन मंगलसूत्र को शुभ मुहूर्त पर अपने पति से लिवा सकती हैं।
महाराष्ट्र में कई तरह की मंगलसूत्र अलग-अलग क्षेत्रों में पहना जाता है, जिसका अपना अलग महत्व है, उसी में ये कम ग्राम वाली मंगलसूत्र अक्षय तृतिया में ले सकती हैं।
गोल्ड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र अगर बजट से ऊपर जा रहा है, तो आप इस तरह के सोने की मोती वाली सुंदर मंगलसूत्र भी ले सकती हैं जो कम ग्राम में बन जाएगी।
लक्ष्मी कॉइन में ये मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत, आपके बजट और प्लस आध्यात्मिक दृष्टी से भी बहुत अच्छा है। लक्ष्मी कॉइन पेंडेंट को आप अपने बजट के अनुसार कम ज्यादा वजन में ले सकती हैं।
मराठी मंगलसूत्र में ये डिजाइन भी आपको 4 ग्राम या इससे कम में मिल जाएगा। सुनहरे माले के साइज और गिनती को आप बजट के हिसाब से कम ज्यादा कर सकती हैं।
वाटी मंगलसूत्र या कटोरी मंगलसूत्र के नाम से फेमस ये डिजाइन 4 ग्राम में आराम से बन जाएगी और आपकी वाइफ भी इसे देख खुशी से झूम उठेगी।