अक्षय तृतिया पर पिया से मांगें सुहाग की निशानी, लें 4gm वाली मंगलसूत्र
jewellery Apr 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें मंगलसूत्र की ट्रेंडी डिजाइन
सोने का भाव सर पर है और अक्षय तृतिया का पर्व भी आ गया है, जिसमें सोने खरीदने का खास महत्व है, ऐसे में आप 4 ग्राम वाले इन मंगलसूत्र को शुभ मुहूर्त पर अपने पति से लिवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल बीड मंगलसूत्र
महाराष्ट्र में कई तरह की मंगलसूत्र अलग-अलग क्षेत्रों में पहना जाता है, जिसका अपना अलग महत्व है, उसी में ये कम ग्राम वाली मंगलसूत्र अक्षय तृतिया में ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड बीड मंगलसूत्र
गोल्ड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र अगर बजट से ऊपर जा रहा है, तो आप इस तरह के सोने की मोती वाली सुंदर मंगलसूत्र भी ले सकती हैं जो कम ग्राम में बन जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लक्ष्मी कॉइन मंगलसूत्र
लक्ष्मी कॉइन में ये मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत, आपके बजट और प्लस आध्यात्मिक दृष्टी से भी बहुत अच्छा है। लक्ष्मी कॉइन पेंडेंट को आप अपने बजट के अनुसार कम ज्यादा वजन में ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मराठी मंगलसूत्र
मराठी मंगलसूत्र में ये डिजाइन भी आपको 4 ग्राम या इससे कम में मिल जाएगा। सुनहरे माले के साइज और गिनती को आप बजट के हिसाब से कम ज्यादा कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वाटी मंगलसूत्र
वाटी मंगलसूत्र या कटोरी मंगलसूत्र के नाम से फेमस ये डिजाइन 4 ग्राम में आराम से बन जाएगी और आपकी वाइफ भी इसे देख खुशी से झूम उठेगी।