Hindi

हाथ चूमने को मजबूर होंगे रूठे बलमा, पहनें खूबसूरत चूड़ियों का सेट

Hindi

एंब्रॉयडरी बैंगल

एंब्रॉयडरी बैंगल सेट में आपको हैवी के साथ साथ प्लेन और सिंपल लुक मिल जाएगा। आप अपने साड़ी-लहंगा के मैचिंग को देखते हुए ऐसे खूबसूरत बैंगल ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ एंड थ्रेड बैंगल

जड़ाऊ पैटर्न में ये थ्रेड बैंगल की खूबसूरत डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने पर भी काफी प्यारी लगेगी। रेगुलर चूड़ी कंगन से बोर हो गए हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए है परफेक्ट।

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्मी कॉइन बैंगल

लक्ष्मी कॉइन बैंगल महाराष्ट्र और साउथ इंडिया में पहना जाता है, आप भी यूनिक स्टाइल के सिल्क-बनारसी साड़ी और लहंगा के साथ ऐसा कॉइन बैंगल पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट एंड मिरर वर्क बैंगल सेट

साड़ी-लहंगा के साथ मैचिंग चूड़ी पहनना चाहती हैं, तो ये रही आपके लिए वेलवेट चूड़ी के साथ मिरर वर्क वाली खूबसूरत बैंगल की सेट जो देगी हाथों को यूनिक स्टाइल। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हेंडमेड बैंगल सेट

रेडीमेड से ज्यादा लोग आजकल यूनिक डिजाइन वाली हेंडमेड बैंगल पर फोकस कर रहे हैं, ऐसे में आप यदि कुछ हटकर चाहते हैं, तो अपने साड़ी लहंगे के लिए चूनें ये खूबसूरत सेट।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क बैंगल सेट

चूड़ियों के कई डिजाइन मार्केट में मिल जाएगा, लेकिन अगर आप कांच-पीतल से हटकर कुछ चाहते हैं, तो ये रही आपके लिए खूबसूरत कुंदन वर्क वाली बैंगल सेट।

Image credits: Pinterest

ऑक्सीडाइज झुमकों का गया जमाना, ट्रेंड में है ये Oversized Brass Jhumka

डिजाइन भी नई, लुक भी नया, 3-4 ग्राम के Trendy मंगलसूत्र से सजाएं गला

ना खोने डर ना होगी चुभन ! 8 ग्राम Gold Necklace से मम्मी को करें खुश

7 जन्म के लिए हो जाएंगे पिया, शादी के सवा महीने तक पहनें घुंघरु Payal