एंब्रॉयडरी बैंगल सेट में आपको हैवी के साथ साथ प्लेन और सिंपल लुक मिल जाएगा। आप अपने साड़ी-लहंगा के मैचिंग को देखते हुए ऐसे खूबसूरत बैंगल ले सकती हैं।
जड़ाऊ पैटर्न में ये थ्रेड बैंगल की खूबसूरत डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने पर भी काफी प्यारी लगेगी। रेगुलर चूड़ी कंगन से बोर हो गए हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए है परफेक्ट।
लक्ष्मी कॉइन बैंगल महाराष्ट्र और साउथ इंडिया में पहना जाता है, आप भी यूनिक स्टाइल के सिल्क-बनारसी साड़ी और लहंगा के साथ ऐसा कॉइन बैंगल पहन सकती हैं।
साड़ी-लहंगा के साथ मैचिंग चूड़ी पहनना चाहती हैं, तो ये रही आपके लिए वेलवेट चूड़ी के साथ मिरर वर्क वाली खूबसूरत बैंगल की सेट जो देगी हाथों को यूनिक स्टाइल।
रेडीमेड से ज्यादा लोग आजकल यूनिक डिजाइन वाली हेंडमेड बैंगल पर फोकस कर रहे हैं, ऐसे में आप यदि कुछ हटकर चाहते हैं, तो अपने साड़ी लहंगे के लिए चूनें ये खूबसूरत सेट।
चूड़ियों के कई डिजाइन मार्केट में मिल जाएगा, लेकिन अगर आप कांच-पीतल से हटकर कुछ चाहते हैं, तो ये रही आपके लिए खूबसूरत कुंदन वर्क वाली बैंगल सेट।