चेहरे पर चार चांद लगा देंगे ये नोज रिंग, अपने लिए चुनें शानदार डिजाइन
Hindi

चेहरे पर चार चांद लगा देंगे ये नोज रिंग, अपने लिए चुनें शानदार डिजाइन

सिंपल नोज रिंग डिजाइन
Hindi

सिंपल नोज रिंग डिजाइन

ये एक ऐसा नोज रिंग है जो हर आउटफिट के लिए बेस्ट माना जाता है। आप अपने रेगुलर यूज में इस तरह के नोज रिंग को पहन सकती हैं। ये स्टाइल के साथ फैशनेबल लुक देगा।

Image credits: pinterest
ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग डिजाइन
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग डिजाइन

आप गोल्ड या सिल्वर नहीं पहनना चाहती हैं तो ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग आपके स्टाइल को यूनिक टच देगा। आप अपने लुक को इन नोज पिन के साथ स्टैंडड लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
यूनिक नोज पिन डिजाइन
Hindi

यूनिक नोज पिन डिजाइन

अगर आप नए जमाने के साथ अपने फैशन में नए नए स्टाइल अपनाती हैं, तो आपके लिए ये नोज पिन आपके लिए बेस्ट है। आप इसमें बेहद हसीन नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल नोज पिन डिजाइन

साड़ी, सूज या लहंगे में आग लगाना चाहती हैं तो अपने खूबसूरत चेहरे के साथ आप ये नोज रिंग पहनें। ये पर्ल नोज रिंग आपके चेहरे के नूर को बढ़ा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ नोज पिन डिजाइन

लीफ नोज पिन गोल्ड डिजाइन बेहद खास और स्पेशल लुक देगा। आप इसे खास मौकों के अलावा रेगुलर यूज में भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजाइनर नोज पिन डिजाइन

ये डिजाइनर नोज पिन आपके लुक को क्लासिक और रॉयल लुक देगा। आप इस नोज पिन में हुस्न की परी लगेंगी। इस पहनते ही आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी। 

Image credits: pinterest

गर्मी में चिपचिप नहीं करेंगे कान ! पहनें हल्के Gold Drop Earrings

हाथ चूमने को मजबूर होंगे रूठे बलमा, पहनें खूबसूरत चूड़ियों का सेट

ऑक्सीडाइज झुमकों का गया जमाना, ट्रेंड में है ये Oversized Brass Jhumka

डिजाइन भी नई, लुक भी नया, 3-4 ग्राम के Trendy मंगलसूत्र से सजाएं गला