कमरिया पतली हो या मोटी, पहनें स्टाइलिश कमरबंद, चलेंगे नैनो के बाण
Hindi

कमरिया पतली हो या मोटी, पहनें स्टाइलिश कमरबंद, चलेंगे नैनो के बाण

खूबसूरत पर्ल कमरबंद
Hindi

खूबसूरत पर्ल कमरबंद

समय के साथ कमरबंद के डिजाइन में भी काफी बदलाव आया है। आजकल पारंपरिक भारी कमरबंद के साथ-साथ हल्के डिजाइन भी दुल्हनों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। 

Image credits: pinterest
जालीदार कमरबंद
Hindi

जालीदार कमरबंद

यह डिजाइन कई लेयर में बनाया जाता है और लहंगे या साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। इसमें सोने, चांदी या कुंदन की बारीक कारीगरी देखी जा सकती है।

Image credits: pinterest
स्टोन और क्रस्टल वाला कंरबंद
Hindi

स्टोन और क्रस्टल वाला कंरबंद

चमक और ग्लैमर पसंद करने वाली दुल्हनों के लिए स्टोन और क्रिस्टल से जड़े कमरबंद भी सबसे अच्छे हैं। ये आपके ब्राइडल आउटफिट को एक शानदार और परफेक्ट होंगे।

Image credits: social media
Hindi

यूनिक और स्टाइलिश कंरबंद

अगर आपको भी वेस्टर्न कपड़ों के साथ कमरबंद पहनने का शौक है तो आप ऐसे चेन या मोतियों वाला कमरबंद के साथ स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर और चेन लेयर कमरबंद

अगर आपको अपनी शादी में कमरबंद पहनना है तो आप ये फ्लावर और चेन लेयर वाला कमरबंद ले सकती हैं। ये आपको एलिगेंट लुक देगा। ये इन ट्रेंड में चल रहा।

Image credits: social media
Hindi

चेन स्टाइल कमरबंद

यह डिजाइन पतला और सुंदर होता है और इसमें एक या एक से अधिक चेन और बीच में एक खूबसूरत पेंडेंट होता है। यह आजकल दुल्हनों की पहली पसंद बन रहा है।

Image credits: social media

5 ग्राम में मिलेगी सालों मजबूती की गारंटी, पहनें 7 डिजाइनर Gold Tops

3LPA में भी Possible है Gold ड्रीम ! सेविंग्स से खरीदें 15K की Ring

चेहरे पर चार चांद लगा देंगे ये नोज रिंग, अपने लिए चुनें शानदार डिजाइन

गर्मी में चिपचिप नहीं करेंगे कान ! पहनें हल्के Gold Drop Earrings