5Gm वाली झुमकी दिखेगी तोले भर की, अक्षय तृतीया पर पिया से मांगे गिफ्ट
jewellery Apr 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
टेंपल स्टाइल झुमकी
टेंपल स्टाइल में झुमकी की ये डिजाइन पारंपरिक झुमकी से अलग और स्टाइलिश है, इस झुमकी में खूबसूरत स्टोन का काम है, जो इसे सुंदर बना रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडी मिनिमल झुमकी
मिनिमल झुमकी की ये ट्रेंडी डिजाइन अक्षय तृतीया पर आपकी बीवी को गिफ्ट करने के लिए बढ़िया डिजाइन है। झुमकी की ये डिजाइन 5 ग्राम में बन जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज झुमकी
ऑक्सीडाइज झुमकी में कई तरह के डिजाइन आते हैं, लेकिन ये मिनी झुमकी डबल झुमकी और लटकन के साथ आएगी, जो कम ग्राम में देगी हैवी लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर शेप झुमकी
स्क्वायर डिजाइन में झुमकी की ये डिजाइन काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश है, ये डिजाइन आपके कानों पर खूब जचेगी साथ ही ये आपके बजट में भी आ जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉडर्न झुमकी डिजाइन
झुमकी के कई डिजाइन हैं लेकिन ये मॉडर्न झुमकी पारंपरिक झुमकी से बहुत अलग और स्टाइलिश है। इस झुमकी में खूबसूरत फूल और झुलनी की काम इसे यूनिक बना रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिश्नल गोल्ड झुमकी
ट्रेडिश्नल गोल्ड झुमकी में ये डिजाइन खूबसूरत ही नहीं काफी स्टाइलिश और यूनिक है। पुराने समय में इस तरह के ठोस झुमकी पहने जाते थे, जो सालों तक टिकाउ होते थे।