1 तोले में भर जाएगा पूरा गला, Pahadi Gulband पहन चोकर हार को दें मात
jewellery Apr 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
जड़ाऊ गुलबंद हार
जड़ाऊ पैटर्न में ये गुलबंद हार एक तोले से कम में भी बन जाएगा, ये डिजाइन पहले पहाड़ी दुल्हनों के द्वारा पहना जाता था, लेकिन अब ज्यादातर लोग मॉडर्न गुलबंद पहनना पसंद करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पारंपरिक गुलबंद डिजाइन
गुलबंद के पुराने डिजाइन इस तरह के अलग-अलग स्कावयर शेप के डिजाइन में गुथे हुए होते थे। गुलबंद के ये डिजाइन बेहद बारीक नहीं होते थे, इसलिए इसे पारंपरिक डिजाइन कहते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ठुसी स्टाइल गुलबंद डिजाइन
गोल-गोल सोने का माला इस गुलबंद को महाराष्ट्रीयन ठुसी का लुक दे रही है, लेकिन लाल कपडे़ में गूथी ये डिजाइन गुलबंद को यूनिक बना रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर पैटर्न गुलबंद हार
फ्लावर पैटर्न में गुथी ये गुलबंद हार गले पर खूब फबती है, इसमें गोल-गोल सोने के फूल लाल कपड़े में गूथे हुए होते हैं, साथ ही झुलनी इसे कंप्लीट लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
झुलनी वाली गुलबंद हार
झुलनी वाली गुलबंद हार की ये डिजाइन दिखने में काफी प्यारी है, साथ ही इसकी छोटी-छोटी झुलनी गले पर खूब जचती है और पहनने पर खूबसूरत लुक मिलता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेंडेंट वाली गुलबंद हार
वैसे तो गुलबंद हार में पेंडेंट नहीं होती है, लेकिन अगर आपको ट्रेडिश्नल गुलबंद से कुछ अलग और हटके चाहिए तो आप इस तरह पेंडेंट वाले गुलबंद हार ले सकती हैं।