1 तोले में भर जाएगा पूरा गला, Pahadi Gulband पहन चोकर हार को दें मात
Hindi

1 तोले में भर जाएगा पूरा गला, Pahadi Gulband पहन चोकर हार को दें मात

जड़ाऊ गुलबंद हार
Hindi

जड़ाऊ गुलबंद हार

जड़ाऊ पैटर्न में ये गुलबंद हार एक तोले से कम में भी बन जाएगा, ये डिजाइन पहले पहाड़ी दुल्हनों के द्वारा पहना जाता था, लेकिन अब ज्यादातर लोग मॉडर्न गुलबंद पहनना पसंद करते हैं। 

Image credits: Pinterest
पारंपरिक गुलबंद डिजाइन
Hindi

पारंपरिक गुलबंद डिजाइन

गुलबंद के पुराने डिजाइन इस तरह के अलग-अलग स्कावयर शेप के डिजाइन में गुथे हुए होते थे। गुलबंद के ये डिजाइन बेहद बारीक नहीं होते थे, इसलिए इसे पारंपरिक डिजाइन कहते हैं।

Image credits: Pinterest
ठुसी स्टाइल गुलबंद डिजाइन
Hindi

ठुसी स्टाइल गुलबंद डिजाइन

गोल-गोल सोने का माला इस गुलबंद को महाराष्ट्रीयन ठुसी का लुक दे रही है, लेकिन लाल कपडे़ में गूथी ये डिजाइन गुलबंद को यूनिक बना रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर पैटर्न गुलबंद हार

फ्लावर पैटर्न में गुथी ये गुलबंद हार गले पर खूब फबती है, इसमें गोल-गोल सोने के फूल लाल कपड़े में गूथे हुए होते हैं, साथ ही झुलनी इसे कंप्लीट लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

झुलनी वाली गुलबंद हार

झुलनी वाली गुलबंद हार की ये डिजाइन दिखने में काफी प्यारी है, साथ ही इसकी छोटी-छोटी झुलनी गले पर खूब जचती है और पहनने पर खूबसूरत लुक मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंडेंट वाली गुलबंद हार

वैसे तो गुलबंद हार में पेंडेंट नहीं होती है, लेकिन अगर आपको ट्रेडिश्नल गुलबंद से कुछ अलग और हटके चाहिए तो आप इस तरह पेंडेंट वाले गुलबंद हार ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

कांच-पीतल हुआ सौ साल पुराना, साड़ी-लहंगे से मैच कर पहनें Fabric Bangle

चांदी की चमक पर रंगीन नग पड़ेंगे भारी, चुनें 6 फैंसी कलरफुल पायल डिजाइन

5Gm वाली झुमकी दिखेगी तोले भर की, अक्षय तृतीया पर पिया से मांगे गिफ्ट

कमरिया पतली हो या मोटी, पहनें स्टाइलिश कमरबंद, चलेंगे नैनो के बाण