Hindi

कांच-पीतल हुआ सौ साल पुराना, साड़ी-लहंगे से मैच कर पहनें Fabric Bangle

Hindi

गोटा पट्टी बैंगल सेट

गोटा पट्टी साड़ी के साथ अब नॉर्मल कांच पीतल नहीं, इस तरह के गोटा पट्टी वाले फैब्रिक बैंगल से पाएं परफेक्ट मैच। ये बैंगल आपके साड़ी को देंगे परफेक्ट मैच और स्टाइल।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क फैब्रिक बैंगल

मिरर वर्क वाली ये बैंगल आजकल काफी ट्रेंड में है। आप इसे घर पर अपने आउटफिट के बचे हुए फैब्रिक से तैयार कर सकती हैं, जिसमें मिरर लगाकर उसकी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी प्रिंट फैब्रिक बैंगल

बांधनी प्रिंट फैब्रिक में ये बैंगल सेट दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी खूबसूरत लगेगा। बांधनी और चुनरी प्रिंट साड़ी के साथ आप इश बैंगल को मैच कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडिगो ब्लू हैंड पेंटेड बैंगल

इंडिगो ब्लू वाली हेंड पेंट, ब्लॉक प्रिंट और बटिक प्रिंट की साड़ी काफी ट्रेंड में है, ऐसे में साड़ी के मैचिंग के लिए आप इस तरह की खूबसूरत मैचिंग बैंगल सेट पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटोला प्रिंट फैब्रिक बैंगल

पटोला साड़ी के साथ अब कांच-पीतल नहीं, इस तरह के खूबसूरत पटोला प्रिंट वाली फैब्रिक बैंगल साड़ी-लहंगे को परफेक्ट मैच देगी। आप इसे अपने बचे हुए ब्लाउज फैब्रिक से भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच सेल फैब्रिक बैंगल

कोंच सेल बैंगल की ये डिजाइन खूबसूरत रंगों के फैब्रिक वाले ये बैंगल आपके हल्दी लुक के लिए परफेक्ट है। मल्टीकलर फैब्रिक के कारण आप इसे हर रंग के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

चांदी की चमक पर रंगीन नग पड़ेंगे भारी, चुनें 6 फैंसी कलरफुल पायल डिजाइन

5Gm वाली झुमकी दिखेगी तोले भर की, अक्षय तृतीया पर पिया से मांगे गिफ्ट

कमरिया पतली हो या मोटी, पहनें स्टाइलिश कमरबंद, चलेंगे नैनो के बाण

5 ग्राम में मिलेगी सालों मजबूती की गारंटी, पहनें 7 डिजाइनर Gold Tops