कांच-पीतल हुआ सौ साल पुराना, साड़ी-लहंगे से मैच कर पहनें Fabric Bangle
jewellery Apr 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी बैंगल सेट
गोटा पट्टी साड़ी के साथ अब नॉर्मल कांच पीतल नहीं, इस तरह के गोटा पट्टी वाले फैब्रिक बैंगल से पाएं परफेक्ट मैच। ये बैंगल आपके साड़ी को देंगे परफेक्ट मैच और स्टाइल।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क फैब्रिक बैंगल
मिरर वर्क वाली ये बैंगल आजकल काफी ट्रेंड में है। आप इसे घर पर अपने आउटफिट के बचे हुए फैब्रिक से तैयार कर सकती हैं, जिसमें मिरर लगाकर उसकी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी प्रिंट फैब्रिक बैंगल
बांधनी प्रिंट फैब्रिक में ये बैंगल सेट दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी खूबसूरत लगेगा। बांधनी और चुनरी प्रिंट साड़ी के साथ आप इश बैंगल को मैच कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंडिगो ब्लू हैंड पेंटेड बैंगल
इंडिगो ब्लू वाली हेंड पेंट, ब्लॉक प्रिंट और बटिक प्रिंट की साड़ी काफी ट्रेंड में है, ऐसे में साड़ी के मैचिंग के लिए आप इस तरह की खूबसूरत मैचिंग बैंगल सेट पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पटोला प्रिंट फैब्रिक बैंगल
पटोला साड़ी के साथ अब कांच-पीतल नहीं, इस तरह के खूबसूरत पटोला प्रिंट वाली फैब्रिक बैंगल साड़ी-लहंगे को परफेक्ट मैच देगी। आप इसे अपने बचे हुए ब्लाउज फैब्रिक से भी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोंच सेल फैब्रिक बैंगल
कोंच सेल बैंगल की ये डिजाइन खूबसूरत रंगों के फैब्रिक वाले ये बैंगल आपके हल्दी लुक के लिए परफेक्ट है। मल्टीकलर फैब्रिक के कारण आप इसे हर रंग के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।