ग्राम नहीं प्यार देखें ! मां के लिए खरीदें हल्के Gold Earring Design
Hindi

ग्राम नहीं प्यार देखें ! मां के लिए खरीदें हल्के Gold Earring Design

3 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

3 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स

महंगे इयररिंग्स छोड़कर क्लोसेट में 3 ग्राम के कमल स्टाइल शॉर्ट गोल्ड इयररिंग्स को शामिल करें। इसमें पत्ती के साथ कलश डिजाइन दिखाई है। जबकि नीचे की ओर मोती लटकन हैं। 

Image credits: Pinterest
मीनाकरी गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

मीनाकरी गोल्ड इयररिंग्स

मम्मी लोगों को मीनाकरी गोल्ड इयररिंग्स बहुत पसंद आते हैं। इसमें  सोने की पतली चेन के साथ लाल रंग का नग लगा है। जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: Pinterest
स्टड गोल्ड इयररिंग्स टॉप्स
Hindi

स्टड गोल्ड इयररिंग्स टॉप्स

स्टड गोल्ड गिफ्ट देने के लिए बढ़िया रहेंगे। इसे आप 5 ग्राम में बनवा पाएंगी। इसमें गोल आकार में नग लगे हैं।। जबकि नीचे दो पत्ती के साथ लटकन लगी हैं जो प्यारी लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलश कट गोल्ड इयररिंग्स

मराठी स्टाइल कलश कट ये गोल्ड टॉप्स मजबूती का गजब जोड़ हैं। जिसे आप क्या बहू की बहू भी पहनेगी। ये थोड़ा ओल्ड फैशन है लेकिन ठोस इयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाइप वाले गोल्ड इयररिंग्स

पाइप वाली गोल्ड इयररिंग्स 4 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे नीच से झुमकी का रूप दिया गया है। आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी पसंद करती हैं तो डेलीवियर के लिए इसे  चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टड गोल्ड इयररिंग्स विद लटकन

स्टड गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर से पार्टी तक शान बढ़ाते हैं। यहां पर थ्री लेयर राउंड और नग के साथ इसे बनाया गया है। हालांकि लटकन पसंद नहीं है तो आप सिंपल स्टड पर भी इसे खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राइंगल गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

ट्राइंगल शेप पर ऐसे लटकन वाले गोल्ड टॉप्स दादी-नानी को खूब भाते हैं। आप भी परिवार की विरासत सदियों तक जिंदा रखना चाहती हैं तो ऐसे गोल्ड इयररिंग्स का ऑर्डर दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

1 तोले में भर जाएगा पूरा गला, Pahadi Gulband पहन चोकर हार को दें मात

कांच-पीतल हुआ सौ साल पुराना, साड़ी-लहंगे से मैच कर पहनें Fabric Bangle

चांदी की चमक पर रंगीन नग पड़ेंगे भारी, चुनें 6 फैंसी कलरफुल पायल डिजाइन

5Gm वाली झुमकी दिखेगी तोले भर की, अक्षय तृतीया पर पिया से मांगे गिफ्ट