हल्का ना भारी ! अक्षय तृतीया पर लें 3-5 ग्राम सोने का मंगलसूत्र लॉकेट
jewellery Apr 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
अक्षय तृतीया पर लाएं सोने का लॉकेट
अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बार चेन-हार से हटकर गोल्ड पैडेंट खरीदें। आज हम आपके लिए 2-5 ग्राम सोने के लॉकेट के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड शेप सोने का लॉकेट डिजाइन
राउंड शेप पर ऐसे पाइप वाले लॉकेट भडकीले लगते हैं। इसमें फ्लावर-मीनाकरी वर्क के साथ घुंघरू लगे हैं। आप कुछ हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ये 3-4 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोने के लॉकेट की फोटो
मंगलसूत्र के लिए लॉकेट की तलाश है तो ओवल शेप पर ऐसा हल्का गोल्ड पैडेंट खरीदें। इसमें ट्रेडिशनल वर्क के साथ छोटे-छोटे नग लगे हैं। ये काले मोतियों और सोने की चेन दोनों के साथ खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मयूर सोने का लॉकेट मंगलसूत्र
मयूर डिजाइन गोल्ड पैडेंट मंगलसूत्र को रॉयल बना देगा। वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि ऐसे डिजाइन्स पर आप हल्का सोने का लॉकेट ऑर्डर देकर तैयार करवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्टशेप शॉर्ट गोल्ड पैंडेंट
डेलीवियर के लिए लॉकेट की तलाश है तो 2-3 ग्राम में हार्ट शेप गोल्ड पैंडेंट चुनें। फोटो में तो दो लेयर पर है पर इसे सिंगल डिजाइन में खरीदें। ये गोल्ड चेन के साथ परफेक्ट बैठेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
2 ग्राम सोने का लॉकेट
मंगलसूत्र की चेन हल्की है तो आप 2 ग्राम पर ऐसा हल्का सोने का लॉकेट डिजाइन खरीद सकती हैं। यहां पर ज्यामिति आकार डिजाइन के साथ लटकन और नग लगे हैं जो बहुत शानदार लुक दे रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड पैडेंट डिजाइन लेडीज
ठोस और भारी सोने का लॉकेट चाहिए तो लीफ-आइबॉल पर ये गोल्ड लॉकेट बहुत शानदार लुक देगा।व आप इसे राउंड डिजाइन्स में खरीद सकती हैं। इसे पहनने के बाद कुछ और नहीं वियर करना पड़ेगा।