ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स में इस तरह का हैवी झुमका आपके पास जरूर होना चाहिए। ये स्टाइलिश और नये जमाने का फैशन रिक्रिएट कर आपको यूनिक दिखाएगा। बाजार में 250 रु तक ये मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स
लॉन्ग पैटर्न पर ऐसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स कुर्ती-गाउन और सलवार सूट को भारी लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टड सिल्वर ऑक्सडाइज्ड इयररिंग्स
फॉर्मल और फैशनेबल लुक का तड़का एक साथ लगाते हुए 150 रु में आने वाल ऑक्सीडाइज्ड स्टड वॉर्डरोब में शामिल करें। ये वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर की शान बढ़ाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड झुमका इयररिंग्स विद चेन
अगर आप मोती-स्टोन से बोर हो चुकी हैं तो फैशन में ट्विस्ट लगाते हुए चेन पैटर्न पर ऐसे ऑक्सीडाइज्ड झुमका खरीदें। ये साड़ी-लहंगा के साथ सिजलिंग लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
Image credits: social media
Hindi
लटकन ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स
ज्यादा हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं कर पाती हैं तो लटकन पर ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत बोल्ड लगती है। आपको 100-200 रु की रेंज में ये मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड इयरकफ इयररिंग्स
झुमका-स्टड से हटकर ज्वेलरी कलेक्शन में इयरकफ इयररिंग्स भी होने चाहिए। ये साड़ी की शान बढ़ाने के साथ मॉर्डन-क्लासी दिखाते हैं। अमीर वाली फीलिंग चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड हैवी झुमका डिजाइन
मयूर डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड झुमका लटकन और सोबर दोनों डिजाइन्स पर मिल जाएंगे। आप इसे एथनिक संग वियर करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।