कम बजट में बीवी को दें लाखों वाली खुशी! Gift करें 5 इयररिंग्स
jewellery Apr 16 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
अमेरिकन डायमंड झुमका इयररिंग्स
हीरे के हैवी झुमके खरीदना हर किसी के बस का नहीं होता है। अगर आपका बजट कम है तो वह आप हीरे सी चमक वाले अमेरिकन डायमंड झुमकी बीवी को गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लीफ डिजाइन इयरिंग्स
अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स दिखने में बिल्कुल हीरे जैसे ही लगते हैं। आप लीफ डिजाइन के इयररिंग्स खरीदें। ऐसे इयररिंग्स एथनिक के साथ वेस्टर्न लुक में भी परफेक्ट मैच हो जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सर्कल अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स
अगर इयररिंग्स में यूनिक शेप चाहिए तो सर्कल डिजाइन वाले अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स खरीदें। ये दिखने में भी बड़े होते हैं और खूब चमकदार दिखते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैवी फ्लावर लुक इयररिंग्स
अगर बीवी के लिए स्टेटमेंट इयररिंग्स खरीदने हैं तो हैवी फ्लावर लुक वाले इयररिंग्स खरीदें। ऐसे इयररिंग्स पहन कर गले में हार पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिकन डायमंड स्टड्स
अमेरिकन डायमंड स्टड्स भी शाही लुक देते हैं। इन्हें बिना किसी हार या अन्य ज्वेलरी के कानों में सजाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिकन डायमंड डैंगल
अगर हल्के इयररिंग्स चुन रहे हैं तो डायमंड डैंगल भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते है। ऐसे इयररिंग्स आपको 500 से 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।