Hindi

चांदी+सोना को कहें No, ट्राई करें एंटीक Wood Necklace, शानदार Designs

Hindi

1. व्हाइट-ब्राउन वुड नेकलेस

लेडीज अब चांदी-सोने के भारी नेकलेस की बजाए वुड के नेकलेस पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। आप ऑफ व्हाइट और ब्राउन कलर का वुड नेकलेस स्टाइल करें। आपका लुक शानदार दिखेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. नेचुरल कलर वुड नेकलेस

नेचुरल कलर वुड नेकलेस भी खास डिमांड में हैं। इसमें वुड के कलर के ही छोटे-बड़े मोती लगे हैं। चार लेयर वाला ये नेकपीस आप साड़ी या सूट पर भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. डबल कलर वुड नेकलेस

यंग गर्ल्स डबल कलर वुड नेकलेस खूब पसंद कर रही हैं इसमें लाल के साथ ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइनर मोती लगे हैं, जिससे इसका लुक क्लासी दिख रहा है। इसे आप जीन्स पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

4. फैन्सी वुड नेकलेस

हर किसी की पहली पसंद है फैन्सी वुड नेकलेस। इसमें डिफरेंट डार्क कलर के वुड मोती लगे हैं। साथ ही कुछ मेटैलिक मोतियों से भी डिजाइन बनी हैं। इसे सूट या वेस्टर्न आउटफिट पर पहन सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

5. स्टाइलिश वुड नेकलेस

स्टाइलिश वुड नेकलेस पहनते ही आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। इस नेकलेस में चार लेयर है और इममें अलग-अलग डिजाइन के मोती लगे हैं। साथ में मेटल का बड़ा पेंडेट भी है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. क्लासी वुड नेकलेस

क्लासी वुड नेकलेस के लिए यंग गर्ल्स ही नहीं लेडीज भी क्रेजी हैं। इसे मयूरी और लाल रंग के बड़े-छोटे मोतियों से बनाया गया है। साथ ही बीच-बीच में मेटल के बड़े मोती भी लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. एंटीक वुड नेकलेस

एंटीक वुड नेकलेस इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसे डार्क स्काई और रेड कलर के मोतियों से बनाया है। इसमें शानदार वुड पेंडेट भी है। इसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest

फ्लावर हार हुआ आउटडेटेड, हल्दी में Embroidered Choker देगा ट्रेंडी लुक

मंगलसूत्र में नहीं पायल में डलवाएं काले मोती, पैरों को मिलेगा खूबसूरत लुक+नजर बट्टू का होगा काम

हीरे जैसे दामाद को दें सोने का कड़ा, ससुराल में राज करेगी बिटिया

कम बजट में बीवी को दें लाखों वाली खुशी! Gift करें हीरे सी चमक वाले 5 इयररिंग्स