Hindi

फ्लावर हार हुआ आउटडेटेड, हल्दी में Embroidered Choker देगा ट्रेंडी लुक

Hindi

बीडेड चोकर सेट

मोती माला वाली ये बीडेड चोकर हार सेट आपके हल्दी आउटफिट के लिए परफेक्ट मैच हो सकता है। आउटफिट के कलर के अनुसार आप चोकर का कलर मैच कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच सेल चोकर हार

हल्दी पार्टी में आजकल कोंच सेल जूलरी काफी पसंद की जा रही है, आप इस तरह के कोंच सेल वाली चोकर सेट अपने हल्दी  आउटफिट के लिए लें और पाएं ग्लैम लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर पैटर्न एंब्रॉयडेड चोकर हार

फंकी लेकिन क्लासी और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो ये रही आपके लिए फ्लावर वाली खूबसूरत एंब्रॉयडेड चोकर हार जो आपके लुक ही नहीं आउटफिट को देगी क्लासी टच।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क एंब्रॉयडेड चोकर हार

मिरर का वर्क का जमना सर पर चढ़ा हुआ है, आउटफिट ही नहीं जूलरी में भी लोक मिरर वर्क और एंब्रॉयडरी को खूब पसंद कर रहे हैं, ऐसे में अपने स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह के सेट ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर बीडेड पर्ल चोकर हार

आउटफिट के लिए सिंगल नहीं ये मल्टी कलर बीड वाले पर्ल चोकर सेट भी गले को स्टाइलिश और क्लासी लुक देंगे। चोकर सेट को आप कई कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल कलर पर्ल चोकर सेट

पेस्टल कलर में भी यहां आपके लिए जोरदार चोकर से है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी लग रहा है। चोकर सेट का ये डिजाइन बेहद खूबसूरत है जो आउटफिट के साथ खूब मैच करेगा।

Image credits: Pinterest

मंगलसूत्र में नहीं पायल में डलवाएं काले मोती, पैरों को मिलेगा खूबसूरत लुक+नजर बट्टू का होगा काम

हीरे जैसे दामाद को दें सोने का कड़ा, ससुराल में राज करेगी बिटिया

कम बजट में बीवी को दें लाखों वाली खुशी! Gift करें हीरे सी चमक वाले 5 इयररिंग्स

बीवी के सुहाग की निशानी करें अपग्रेड, चुनें रोज गोल्ड में 7 मंगलसूत्र