Hindi

पायल में डलवाएं काले मोती, मिलेगा खूबसूरत लुक+नजर बट्टू का होगा काम

Hindi

यंग गर्ल्स के लिए पायल डिजाइन

यंग गर्ल्स डेलिकेट और लाइटवेट पायल पहनना पसंद करती हैं। आप गोल्ड बेस में ब्लैक कलर के बीड्स डलवा कर इस तरह की पतली सी पायल उनके लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बीड्स घुंघरू पायल

यंग गर्ल्स के पैरों में इस तरह की छन-छन करती हुई घुंघरू की पायल बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें ब्लैक कलर के बीड्स चेन में डले हुए हैं और नीचे घुंघरू लटके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर+ब्लैक बीड्स पायल

पतली सी सिल्वर की चेन में ब्लैक और सिल्वर कलर के बीड्स डली हुई पायल भी आप चुन सकती हैं। यह यंग गर्ल्स के पैरों पर ये बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

इविल आई ब्लैक बीड्स पायल

ब्लैक कलर की बीड्स के साथ सिल्वर बीड्स बीच में एड करवा कर आप एक इविल आई पेंडेंट डलवा कर एक ट्रेंडी एंकलेट यंग गर्ल्स के लिए बनवा सकती हैं। ये आसानी से ₹500 में बन जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बीड्स मल्टी कलर एंकलेट

ब्लैक कलर के बीड्स के साथ मल्टी कलर छोटे बीड्स को पिरोकर आप ट्रेंडी एंकलेट भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन ब्लैक बीड्स एंकलेट

सिल्वर और ब्लैक कलर के बीड्स से गुथी हुई पायल भी आप चुन सकती हैं। जिसमें बीच-बीच में सिल्वर फ्लोरल डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Pinterest

हीरे जैसे दामाद को दें सोने का कड़ा, ससुराल में राज करेगी बिटिया

कम बजट में बीवी को दें लाखों वाली खुशी! Gift करें हीरे सी चमक वाले 5 इयररिंग्स

बीवी के सुहाग की निशानी करें अपग्रेड, चुनें रोज गोल्ड में 7 मंगलसूत्र

Oxidised Earrings पहन लगेंगी ब्यूटी क्वीन ! यहां देखें लेटेस्ट Designs