Hindi

कानों को दें 100% कवरेज ! अक्षय तृतीया पर खरीदें गोल्ड हूप बाली

Hindi

एंटीक गोल्ड हूप बाली

अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का मन हैं तो बजट में रहते हुए एंटीक गोल्ड हूप बाली खरीदें। इसमें छोटे-छोटे हाथी लगे हैं। इसे पहन आप रॉयल रानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रॉप गोल्ड बाली

ऐसे ड्रॉप गोल्ड बाली हर आउटफिट के साथ मैच कर जाती हैं। खास बात है ये ज्यादा भारी भी नहीं होती हैं। आप इसे 3 ग्राम में बनवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मॉर्डन गोल्ड बाली

मजबूती से ज्यादा फैशन चाहिए तो फ्लोरल रोज स्टाइल ऐसी हूप बाली चुनें। ये एस्थेटिक लुक के लिए बहुत बढ़िया रहेगी। यकीन मानिए ऐसे इयररिंग्स शायद ही किसी के पास हो। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल गोल्ड बाली की डिजाइन

फ्लोरल गोल्ड बाली कभी फैशन के बाहर नहीं होती हैं। आप इसे वियर कर बहुत खूबसूरत दिख सकती हैं। ये लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पैटर्न पर मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कफ हूप गोल्ड बाली

कफ फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स दिखने में भड़कीली और फैशनेबल लगती है लेकिन मजबूती भी देती है। आप कुछ मॉर्डन ढूंढ रही हैं तो 5 ग्राम के भीतर इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन गोल्ड बाली

लीफ डिजाइन हूप गोल्ड बाली की मजबूती के आगे अच्छे-अच्छे इयररिंग्स फेल हो जाते हैं। आप पहली बार सोने में इन्वेंस्ट कर रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूबिक गोल्ड बाली

ऑफिस जाने वाली गर्ल्स मॉर्डन-फॉर्मल लुक मेंनटेन करते हुए ऐसी क्यूबिक गोल्ड बाली चुन सकती हैं। ये बहुत मजबूत होती हैं। इसमें तो नग लगा है पर आप प्योर सोने पर इसे खरीदें। 

Image credits: Pinterest

द्वार पुजाई रस्म पर सास दामाद को दे 5Gm की Ring, मजबूती+भारीपन एक में

चांदी+सोना को कहें No, ट्राई करें एंटीक Wood Necklace, शानदार Designs

फ्लावर हार हुआ आउटडेटेड, हल्दी में Embroidered Choker देगा ट्रेंडी लुक

मंगलसूत्र में नहीं पायल में डलवाएं काले मोती, पैरों को मिलेगा खूबसूरत लुक+नजर बट्टू का होगा काम