Hindi

बढ़ने दो सोने-चांदी के भाव, बीवी को बजट में दें ये 6 Platinum Earring

Hindi

स्टोन वर्क प्लेटिनम इयररिंग

हैवी और स्टाइलिश लुक चाहिए तो इस तरह के स्टोन वर्क वाले खूबसूरत प्लेटिनम इयररिंग पहन नारी दिखाएं पिया को अपना सुंदर रूप।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी स्टोन स्टड इयररिंग डिजाइन

रूबी स्टोन और प्लेटिनम की जूलरी दोनों का है अदभूत और अनोखा मेल, इस तरह के खूबसूरत स्टड इयररिंग पहन ऑफिस में इतराएं नारी और लगगे पिया की प्यारी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्राल्ड ग्रीन स्टोन स्टड इयररिंग

एंब्राल्ड स्टोन आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में इस तरह के खूबसूरत एंब्राल्ड स्टोन वाले स्टड इयररिंग भी आपके कानों पर जचेंगे। इस सुंदर इयररिंग को आप अक्षय तृतीया के लिए मांग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेटिनम हूप इयररिंग

प्लेटिनम हूप इयररिंग की बात करें तो ये खूबसूरत डिजाइन फॉर्मल और एथनिक दोनों ही लुक के लिए परफेक्ट है। इस हूप इयररिंग को बीवी को अक्षय तृतीया पर गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टियर स्टड इयररिंग

प्लेटिनम इयररिंग में कोई भी एडी स्टोन या फि फिनिशिंग टच नहीं चाहिए, तो इस तरह खूबसूरत टियर स्टड इयररिंग भी ले सकती हैं, जो ऑफिस वियर को क्लासी लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई प्लेटिनम इयररिंग

प्लेटिनम इयररिंग में ये डिजाइन दिखने में जितना सुंदर लग रहा है पहनने के बाद कानों में उतन ही जचेगा। प्लेटिनम मेटल और एडी दोनों की खूबसूरती इस इयररिंग को सुंदर बना रही है।

Image credits: Pinterest

फूलों का जादू अब पैरों में ! देखें 8 फैंसी चांदी की पायल डिजाइन

₹5 की ग्लू-₹10 की कौड़ी, घर में बनाएं Trendy Cowrie Shell Earrings

गोल्ड प्लेटेड से कुंदन तक, मांगटीका के 5 डिजाइन पहन लगेंगी फूलों की रानी

पायल नहीं Silver पग फूल से बजेगी इश्क की घंटी ! देखें फैंसी डिजाइन