बढ़ने दो सोने-चांदी के भाव, बीवी को बजट में दें ये 6 Platinum Earring
jewellery Apr 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क प्लेटिनम इयररिंग
हैवी और स्टाइलिश लुक चाहिए तो इस तरह के स्टोन वर्क वाले खूबसूरत प्लेटिनम इयररिंग पहन नारी दिखाएं पिया को अपना सुंदर रूप।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी स्टोन स्टड इयररिंग डिजाइन
रूबी स्टोन और प्लेटिनम की जूलरी दोनों का है अदभूत और अनोखा मेल, इस तरह के खूबसूरत स्टड इयररिंग पहन ऑफिस में इतराएं नारी और लगगे पिया की प्यारी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड ग्रीन स्टोन स्टड इयररिंग
एंब्राल्ड स्टोन आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में इस तरह के खूबसूरत एंब्राल्ड स्टोन वाले स्टड इयररिंग भी आपके कानों पर जचेंगे। इस सुंदर इयररिंग को आप अक्षय तृतीया के लिए मांग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेटिनम हूप इयररिंग
प्लेटिनम हूप इयररिंग की बात करें तो ये खूबसूरत डिजाइन फॉर्मल और एथनिक दोनों ही लुक के लिए परफेक्ट है। इस हूप इयररिंग को बीवी को अक्षय तृतीया पर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टियर स्टड इयररिंग
प्लेटिनम इयररिंग में कोई भी एडी स्टोन या फि फिनिशिंग टच नहीं चाहिए, तो इस तरह खूबसूरत टियर स्टड इयररिंग भी ले सकती हैं, जो ऑफिस वियर को क्लासी लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई प्लेटिनम इयररिंग
प्लेटिनम इयररिंग में ये डिजाइन दिखने में जितना सुंदर लग रहा है पहनने के बाद कानों में उतन ही जचेगा। प्लेटिनम मेटल और एडी दोनों की खूबसूरती इस इयररिंग को सुंदर बना रही है।