Hindi

फूलों का जादू अब पैरों में ! देखें 8 फैंसी चांदी की पायल डिजाइन

Hindi

फ्लावर वर्क पायल सिल्वर

झालर से लेकर लड़ी वाली चांदी की पायल का जमाना चला गया। आज हम आपके लिए सिल्वर-चांदी की पायल की फैंसी डिजाइन्स लाये हैं। जो पैरों की शोभा बढ़ाने के साथ मजबूती भी कई सालों की देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिक फ्लावर पायल की डिजाइन

सालों चलने वाली पायल में ऐसी चिक फ्लावर डिजाइन चुनें। झालर-लड़ी के मुकाबले ज्यादा मजबूत होती हैं। ये रंगीन नगों पर और भी सुंदर दिखेगा। अगर हुक नहीं चाहिए तो एडजेस्टबल डिजाइन देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघुरू वाली चांदी की पायल

डेलीवियर के लिए बंजारा स्टाइल चेन पर चांदी की पायल बहुत सुंदर लग रही है। यहां पर चेन को घुंघरू के साथ जोड़ा गया है। सुनार को ऑर्डर देकर ऐसी सिल्वर पायल बनवाई जा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी की पायलों की डिजाइन

20 ग्राम चांदी में ऐसी सिंपल पायल बन जाएगी। छमछम से छुटकारा पाना है तो ये बेस्ट रहेगी। ये सोबर होकर भी मॉर्डन लग रही है। सिल्वर के अलावा ये आर्टिफीश्यिल पर भी मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी की पायल की डिजाइन

शेल डिजाइन पर ये चांदी पायल बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ये उन महिलाओं के लिए अच्छा विकल्प है जो ज्यादा भारी वर्क पसंद नहीं करती हैं। ज्वेलरी शॉप पर ऐसी पायल आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्की चांदी की पायल डिजाइन

कट वर्क पर ऐसी अटैच चांदी की पायल बहुत शानदार लुक देती है। आप ज्यादातर सूट पहनती हैं तो इसे खरीदें। आप इसमें लटकन लॉक की बजाय पेंच भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी चांदी की पायल

फ्लोरल जोड़ पर ये चांदी की पायल पैरों की सुंदरता को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यहां पर स्नैक चेन पर इसे बनाया गया है। साथ में घुंघरू लॉक और भी प्यारा लग रहा है। 

Image credits: Pinterest

₹5 की ग्लू-₹10 की कौड़ी, घर में बनाएं Trendy Cowrie Shell Earrings

गोल्ड प्लेटेड से कुंदन तक, मांगटीका के 5 डिजाइन पहन लगेंगी फूलों की रानी

पायल नहीं Silver पग फूल से बजेगी इश्क की घंटी ! देखें फैंसी डिजाइन

कानों को दें 100% कवरेज ! अक्षय तृतीया पर खरीदें गोल्ड हूप बाली