पैरों से दिखेगी दिल की सुंदरता ! देखें सिल्वर बिछिया की न्यू डिजाइन
jewellery Apr 18 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सिल्वर चांदी की बिछिया
पैरों की शोभा बढ़ाने के साथ सुहाग की निशानी के तौर पर मैरिड वुमन्स चांदी की बिछिया पहनती हैं। ऐसे में यहां देखें सिल्वर बिछिया की न्यू डिजाइन्स जो 2000 रु तक मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वाली सिल्वर बिछिया
नई दुल्हन हैं तो मल्टीकलर नग पर ऐसी सिल्वर एडजेस्टबल बिछिया खरीदें। ये पार्टी-फंक्शन में पैरों की शानदार लुक देंगी। इस तरह की कई डिजाइन्स बड़े नग पर भी मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्पाइरल चांदी की बिछिया
स्पाइरल चांदी की बिछिया पैरों को भराभरा दिखाती हैं। सिंगल बिछिया पहनती हैं तो घुंघरू-राउंड से हटकर इसे चुनें। ये छमछम की आवाज से दूर डिसेंट लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
घुंघरू वाली सिंपल चांदी की बिछिया
आजकल अंगूठा विद बिछिया का चलन है। आप भी हर उंगली में बिछिया पहनकर ईब चुकी हैं तो इसे पहनें। राउंड पैटर्न पर ऐसी टॉय रिंग सुनार की दुकान पर आराम से मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेंडी बिछिया डिजाइन्स
स्क्वायरल राउंड डिजाइन में ये सिल्वर बिछिया बहुत गॉर्जियस लग रही है। सिंपल+ एलीगेंट लुक के लिए इसे चुनें। चाहे तो बिछिया से घुंघरू भी हटा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4 पीस बिछिया सेट
जो महिलाएं हर उंगली में बिछिया पहनती हैं वह अलग-अलग बिछिया खरीदने की बजाय 4 फीस विद झालर खरीदें। ये बहुत प्यारा-बोल्ड लुक देते हैं। आप इसे पहन बहुत खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पाइप वाली चांदी बिछिया
पाइप वाली चांदी की बिछिया मॉर्डन लुक दे रही है। महफिल में सबसे हसीन दिखना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी सिल्वर बिछिया ऑर्डर देकर बनवाएं तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।