Hindi

पैरों से दिखेगी दिल की सुंदरता ! देखें सिल्वर बिछिया की न्यू डिजाइन

Hindi

सिल्वर चांदी की बिछिया

पैरों की शोभा बढ़ाने के साथ सुहाग की निशानी के तौर पर मैरिड वुमन्स चांदी की बिछिया पहनती हैं। ऐसे में यहां देखें सिल्वर बिछिया की न्यू डिजाइन्स जो 2000 रु तक मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वाली सिल्वर बिछिया

नई दुल्हन हैं तो मल्टीकलर नग पर ऐसी सिल्वर एडजेस्टबल बिछिया खरीदें। ये पार्टी-फंक्शन में पैरों की शानदार लुक देंगी। इस तरह की कई डिजाइन्स बड़े नग पर भी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्पाइरल चांदी की बिछिया

स्पाइरल चांदी की बिछिया पैरों को भराभरा दिखाती हैं। सिंगल बिछिया पहनती हैं तो घुंघरू-राउंड से हटकर इसे चुनें। ये छमछम की आवाज से दूर डिसेंट लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू वाली सिंपल चांदी की बिछिया

आजकल अंगूठा विद बिछिया का चलन है। आप भी हर उंगली में बिछिया पहनकर ईब चुकी हैं तो इसे पहनें। राउंड पैटर्न पर ऐसी टॉय रिंग सुनार की दुकान पर आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी बिछिया डिजाइन्स

स्क्वायरल राउंड डिजाइन में ये सिल्वर बिछिया बहुत गॉर्जियस लग रही है। सिंपल+ एलीगेंट लुक के लिए इसे चुनें। चाहे तो बिछिया से घुंघरू भी हटा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4 पीस बिछिया सेट

जो महिलाएं हर उंगली में बिछिया पहनती हैं वह अलग-अलग बिछिया खरीदने की बजाय 4 फीस विद झालर खरीदें। ये बहुत प्यारा-बोल्ड लुक देते हैं। आप इसे पहन बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

पाइप वाली चांदी बिछिया

पाइप वाली चांदी की बिछिया मॉर्डन लुक दे रही है। महफिल में सबसे हसीन दिखना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी सिल्वर बिछिया ऑर्डर देकर बनवाएं तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram

सिंगल और छोटे से क्यों है मन भरना, जब Rings के हैं इतने हैवी सुंदर डिजाइन

फॉर्मल आउटफिट के लिए बेस्ट है ये गोल्ड इयररिंग्स, पाएं ग्रेसफुल लुक

24k सोने जैसे खरे ! 80,000 नहीं खरीदें 800 वाले Gold Plated Bangles

सास की करेंगी खिदमत+आदर, नई बहू को गिफ्ट में दें 7 हैवी चांदी पायल